CM शिवराज ने एक क्लिक से ट्रांसफर किए 875 करोड़, 3.50 लाख लोगों को मिला घर का तोहफा!
Advertisement

CM शिवराज ने एक क्लिक से ट्रांसफर किए 875 करोड़, 3.50 लाख लोगों को मिला घर का तोहफा!

राज्य में आदिवासी स्पेशल प्रोजेक्ट के तहत भी 23 हजार 256 आवास बने हैं. वहीं मुख्यमंत्री आवास मिशन के अंतर्गत 6 लाख 40 हजार 768 मकान बने हैं.

CM शिवराज ने एक क्लिक से ट्रांसफर किए 875 करोड़, 3.50 लाख लोगों को मिला घर का तोहफा!

वासु चौरे/भोपालः मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज प्रदेश के 3.50 लाख लोगों को घर का तोहफा दिया! दरअसल सीएम शिवराज ने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत 3.50 विभिन्न हितग्राहियों के लिए 3.50 लाख आवासों की स्वीकृति दी है और साथ ही आवास के निर्माण के लिए पहली किस्त भी जारी की. भोपाल में आयोजित हुए कार्यक्रम में सीएम शिवराज ने कहा कि आज 3.50 लाख गरीबों के घरों का सपना पूरा हो रहा है. सीएम ने कार्यक्रम के दौरान एक ही क्लिक से 875 करोड़ रुपए हितग्राहियों के खाते में भेजे.

एमपी में बने 23 लाख आवास
बता दें कि मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत 30 लाख 85 हजार मकान बनाए जाने हैं. इनमें से अब तक 23.07 लाख आवास बनाए जा चुके हैं. इसके साथ ही 2014 से अभी तक 4 लाख 58 हजार 88 मकान इंदिरा आवास योजना के तहत बने हैं. वहीं वनाधिकार आवास योजना के तहत 46 हजार 791 मकान बनाए गए हैं. होमस्टेड योजना के तहत 1 लाख 17 हजार 639 आवास बने हैं. मुख्यमंत्री अंत्योदय आवास योजना के तहत राज्य में अभी तक 24 हजार 622 आवास बनाए गए हैं. 

बता दें कि राज्य में आदिवासी स्पेशल प्रोजेक्ट के तहत भी 23 हजार 256 आवास बने हैं. वहीं मुख्यमंत्री आवास मिशन के अंतर्गत 6 लाख 40 हजार 768 मकान बने हैं. इस तरह राज्य में अब तक विभिन्न सरकारी योजनाओं के तहत कुल 35 लाख 95 हजार 579 मकान बने हैं. 

fallback

सीएम ने कही ये बातें
कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में सीएम शिवराज ने कहा कि राज्य में तेजी से मकानों के निर्माण के लिए 51 हजार से ज्यादा राजमिस्त्रियों को प्रशिक्षित किया गया है. इनमें लगभग 9 हजार महिलाएं हैं. कार्यक्रम के दौरान सीएम शिवराज ने हितग्राहियों से बात भी की. बालाघाट से जुड़े स्व-सहायता समूह की एक किस्त नहीं मिलने पर सीएम ने अधिकारियों को फटकार भी लगाई. उन्होंने कहा कि ऐसे नहीं चलेगा और शाम तक अधिकारियों को रिपोर्ट भी देने के निर्देश दिए. 

इसके बाद सीएम शिवराज ने अधिकारियों को सख्त हिदायत दी और कहा कि सरकारी योजनाओं में गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए. सरकारी आवास में रिश्वतखोरी की शिकायतें आ रही हैं. निचले स्तर पर गड़बड़ी होती है. सीएम ने नाराज होते हुए कहा कि ऐसे लोगों को नौकरी करने लायक नहीं छोड़ूंगा और दलालों को जेल भेजा जाएगा. सीएम ने लोगों से अपील की कि वह भ्रष्टाचार की शिकायत करें. 

Trending news