PM आवास योजना पर घमासान! कांग्रेस बोली दिए जाएं 5 लाख, बीजेपी का पलटवार- आपको बोलने का हक नहीं
Advertisement

PM आवास योजना पर घमासान! कांग्रेस बोली दिए जाएं 5 लाख, बीजेपी का पलटवार- आपको बोलने का हक नहीं

 कांग्रेस ने कहा कि पीएम आवास बनाने के लिए हितग्राहियों को 5 लाख रुपए दिए जाएं क्योंकि 1-1.5 लाख में घर नहीं बनता है.

PM आवास योजना पर घमासान! कांग्रेस बोली दिए जाएं 5 लाख, बीजेपी का पलटवार- आपको बोलने का हक नहीं

आकाश द्विवेदी/भोपालः प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर मध्य प्रदेश में घमासान हो गया है और भाजपा और कांग्रेस आमने-सामने आ गई हैं. दरअसल कांग्रेस ने सरकार पर यह कहकर निशाना साधा है कि डेढ़ लाख में घर नहीं बनता है, महंगाई बहुत बढ़ चुकी है.इस पर भाजपा ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार में तो 7-8 हजार रुपए दिए जा रहे थे तो कांग्रेस किस हक से यह बात कह रही है!

क्या है मामला
बता दें कि आज मध्य प्रदेश में 5 लाख हितग्राहियों को पीएम आवास योजना के तहत गृह प्रवेश कराया गया. पीएम मोदी ने वर्चुअली इस कार्यक्रम में शिरकत की. वहीं कांग्रेस ने सरकार की इस योजना पर ही निशाना साधा है. कांग्रेस ने कहा कि पीएम आवास बनाने के लिए हितग्राहियों को 5 लाख रुपए दिए जाएं क्योंकि 1-1.5 लाख में घर नहीं बनता है. कांग्रेस विधायक  कुणाल चौधरी ने कहा कि 2018 में मनमोहन सिंह सरकार में सरिया 25 रुपए में था तो सीमेंट भी सस्ता था. आज परिस्थितियां अलग हैं इसलिए योजना के तहत 5 लाख रुपए दिए जाएं. कांग्रेस विधायक ने सरकार से योजना की समीक्षा करने की मांग की. विधायक ने आरोप लगाया कि कम पैसा देने की वजह से लोगों का पुराना घर भी टूट रहा है और नया भी नहीं बन रहा है.

बीजेपी का पलटवार
वहीं कांग्रेस के आरोपों पर बीजेपी ने तंज कसा है. भाजपा प्रवक्ता राजपाल सिसोदिया ने कहा कि कांग्रेस अपने शासनकाल के दौरान आवासहीन गरीबों का मजाक उड़ाती थी. कांग्रेस की सरकार में इंदिरा आवास कुटीर योजना के तहत 7-8 हजार रुपए दिए जाते थे. आज गरीबों को आरसीसी की पक्की छत का मकान मिल रहा है. कांग्रेस किस हक से यह बात करती है! 

Trending news