PM Kisan: किसानों को 11वीं किस्त के लिए देने पड़ेंगे पैसे! वरना नहीं मिलेंगे 2000 रुपये
Advertisement

PM Kisan: किसानों को 11वीं किस्त के लिए देने पड़ेंगे पैसे! वरना नहीं मिलेंगे 2000 रुपये

PM Kisan Yojana: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 11वीं किस्त को लेकर बेहद जरूरी खबर है. गौरतलब है कि किसानों के खाते में केंद्र की मोदी सरकार 2 हजार रुपये की किस्त भेजने वाली है.

सांकेतिक फोटो

PM Kisan Yojana: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 11वीं किस्त को लेकर बेहद जरूरी खबर है. गौरतलब है कि किसानों के खाते में केंद्र की मोदी सरकार 2 हजार रुपये की किस्त भेजने वाली है, लेकिन इसे हासिल करने के लिए किसानों को अपनी जेब से पैसा भी देना पड़ सकता है.

कांग्रेस MLA आरिफ मसूद ने किया मदरसों में राष्ट्रगान का समर्थन, कह गए बड़ी बात

CSC से कराने पर खर्च करने पड़ेंगे रुपये
दरअसल PM Kisan खाते की ई-केवाईसी अगर किसान ऑफलाइन यानी नागरिक सेवा केंद्र (CSC) से कराते हैं तो उन्हें इसके लिए फीस देनी होगी. यानी ऐसे किसान जिन्होंने अब तक ई-केवाईसी नहीं कराई है और वे इसे CSC से कराते हैं तो उन्हें 11वीं किस्त के लिए पैसे खर्चने पड़ेंगे.

घर बैठे भी कर सकते हैं ई-केवाईसी
हालांकि, इसमें चिंता की कोई बात नहीं है. आप बिना कोई रुपया-पैसा खर्च किए भी 11वीं किस्त का लाभ उठा सकते हैं. इसके लिए आपको ऑनलाइन तरीके से ई-केवाईसी करनी होगी, जो आप घर बैठे अपने मोबाइल, लैपटॉप या कंप्यूटर से कर सकते हैं.

अब 31 मई तक करवाएं ई-केवाईसी
गौरतलब है कि पीएम किसान योजना का लाभ उठाने के लिए ई-केवाईसी अनिवार्य है. अगर किसी ने ई-केवाईसी नहीं करवाई है तो फिर वह योजना के पैसे से वंचित रह सकता है. सरकार ने भी इसकी आखिरी तारीख को आगे बढ़ा दिया है. अब किसान 31 मई, 2022 तक ई केवाईसी करवा सकते हैं.

ऐसे भेजे जाते है पैसे...
अप्रैल-जुलाई की किस्त 1 अप्रैल से 31 जुलाई के बीच
अगस्त-नवंबर की किस्त 1 अगस्त से 30 नवंबर के बीच
दिसंबर-मार्च की किस्त 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच भेजा गया था. 

पीएम किसान टोल फ्री नंबर: 18001155266
- पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर:155261
- पीएम किसान लैंडलाइन नंबर्स: 011—23381092, 23382401
- पीएम किसान की नई हेल्पलाइन: 011-24300606
- पीएम किसान की एक और हेल्पलाइन है: 0120-6025109
- ई-मेल आईडी: pmkisan-ict@gov.in

Trending news