PM Kisan Samman Nidhi: किसानों का इंतजार खत्‍म, इस दिन आएंगे पैसे, लास्ट डेट से पहले ऐसे करें E-KYC
Advertisement

PM Kisan Samman Nidhi: किसानों का इंतजार खत्‍म, इस दिन आएंगे पैसे, लास्ट डेट से पहले ऐसे करें E-KYC

PM Kisan Samman Nidhi: अब तक इसकी 10 क‍िस्‍ते लाभार्थी क‍िसानों के खातों में ट्रांसफर हो चुकी हैं. 11वीं क‍िस्‍त 31 मई को खातों में भेजी जाएगी. 11वीं क‍िस्‍त से पहले क‍िसानों से ई-केवाईसी की प्रक्र‍िया पूरी करने के ल‍िए कहा गया है.

PM Kisan Samman Nidhi: किसानों का इंतजार खत्‍म, इस दिन आएंगे पैसे, लास्ट डेट से पहले ऐसे करें E-KYC

PM Kisan Samman Nidhi: देश के क‍िसानों को आर्थ‍िक रूप से मजबूत बनाने के ल‍िए केंद्र सरकार की तरफ से प्रधानमंत्री सम्‍मान क‍िसान न‍िध‍ि (PM Kisan Yojana) की घोषणा की गई थी. अब तक इसकी 10 क‍िस्‍ते लाभार्थी क‍िसानों के खातों में ट्रांसफर हो चुकी हैं. 11वीं क‍िस्‍त 31 मई को खातों में भेजी जाएगी. 11वीं क‍िस्‍त से पहले क‍िसानों से ई-केवाईसी की प्रक्र‍िया पूरी करने के ल‍िए कहा गया है.

इस दिन खाते में आएंगे पैसे
पीएम क‍िसान सम्‍मान न‍िध‍ि के तहत लाभार्थ‍ियों की तरफ से क‍िसानों को हर साल 6000 रुये द‍िए जाते हैं. इस रकम को तीन समान क‍िस्‍तों में क‍िसानों के खाते में ट्रांसफर क‍िया जाता है. पीएम किसान सम्‍मान न‍िध‍ि की 11वीं किस्त कब आएगी? इस बारे में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने प‍िछले द‍िनों एक कार्यक्रम के दौरान बताया था क‍ि पीएम मोदी 31 मई को 11वीं किस्त जारी करेंगे.

ऐसे चेक करें किस्त के पैसे आएंगे या नहीं
सबसे पहले पीएम क‍िसान योजना (PM Kisan Yojana) की आध‍िकार‍िक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाएं
अब 'फॉर्मर कॉर्नर' में द‍िए गए Beneficiary List वाले ऑप्‍शन पर क्‍ल‍िक करें
यहां क्‍ल‍िक करने पर खुलने वाले वेबपेज पर आपसे प्रदेश, जिला, सब जिला, ब्‍लॉक और गांव की जानकारी मांगी जाएगी
सभी जानकारी सही भरने के बाद गेट रिपोर्ट पर क्लिक करें
यहां आपके सामने एक ल‍िस्‍ट होगी, इसमें आप अपना नाम ढूंढ सकते हैं
यद‍ि आपका नाम ल‍िस्‍ट में है तो आपके खाते में पीएम क‍िसान न‍िध‍ि के 2000 रुपये आएंगे

ई-केवाईसी के बिना नहीं मिलेंगे पैसे
सरकार ने पीएम किसान योजना का लाभ उठाने के लिए अब ई-केवाईसी को अनिवार्य कर दिया है. अगर किसान E-Kyc पूरी नहीं करते हैं तो आगे से उन्हें सम्मान निधी के पैसे मिलने में समस्या हो सकती है. ई-केवाईसी (PM Kisan E-KYC) कराने की अंतिम तिथि 31 मई 2022 है. जो किसान यह प्रक्रिया पूरी नहीं करेगा, उसे भविष्य में प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि योजना का लाभ नहीं मिलेगा.

दो तरीकों से होगी ई-केवाईसी
पीएम किसान की ई-केवाईसी किसान 2 तरीके से कर सकते हैं. पहला तरीका यह है कि इसे ऑनलाइन पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट के माध्‍यम से ओटीपी के द्वारा पूरा किया जाए. इसके अलावा किसान कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर जाकर भी ई-केवाईसी करवा सकते हैं.

ऑनलाइन इस तरह करें केवाईसी
पीएम किसान वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं
फिर ‘फार्मर्स कॉर्नर’ के तहत e-KYC टैब पर क्लिक करें
जो पेज खुलेगा, वहां आधार नंबर की जानकारी देकर सर्च टैब पर क्लिक करें
इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा
फिर सबमिट ओटीपी  पर क्लिक करें और ओटीपी डालकर सबमिट करें
आपकी ईकेवाईसी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है
आपको इसके लिए कोई शुल्‍क नहीं चुकाना होगा

ई-केवाईसी कराना जरूरी
आपको बता दें इस बार 11वीं क‍िस्‍त का लाभ लेने के ल‍िए ई-केवाईसी (e-KYC) कराना जरूरी है. बताया जा रहा है क‍ि साढ़े 12 करोड़ में से करीब 80 प्रत‍िशत क‍िसानों ने अपनी ई-केवाईसी (e-KYC) की प्रक्र‍िया को पूरा करा द‍िया है. e-KYC आप ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ही मोड में करा सकते हैं. इसके अलावा आप घर बैठे पीएम क‍िसान की वेबसाइट पर जाकर ई-केवाईसी पूरा कर सकते हैं.

LIVE TV

Trending news