PM Kisan: किसानों को जल्द मिलेगी बड़ी खुशखबरी, इस दिन मिलेंगे 11वीं किस्त के 2000 रुपये
Advertisement

PM Kisan: किसानों को जल्द मिलेगी बड़ी खुशखबरी, इस दिन मिलेंगे 11वीं किस्त के 2000 रुपये

PM Kisan Samman Nidhi 11th Installment: देशभर के किसानों के लिए मोदी सरकार ने कई तरह की योजनाएं बनाई हुई हैं. इन्हीं में से एक योजना का नाम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) है.

सांकेतिक फोटो

PM Kisan Samman Nidhi 11th Installment: देशभर के किसानों के लिए मोदी सरकार ने कई तरह की योजनाएं बनाई हुई हैं. इन्हीं में से एक योजना का नाम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) है. इस योजना के तहत देश के करोड़ों किसानों को हर साल 6000 रुपये की राशि प्रदान की जाती है. यानी तीन किश्तों में दो-दो हजार रुपये. 

PM Kisan Yojana: इस दिन किसानों के खाते में आएगी 11वीं किस्त, जानिए कैसे मिलेंगे 2000 रुपये

बता दें कि सरकार की ओर से अब तक पीएम किसान योजना के तहत 10 किस्तों का पैसा ट्रांसफर किया जा चुका है. ऐसे में किसानों को 11वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है. मीडिया रिपोर्टस की मानें तो इस महीने यानी मई में पीएम किसान योजना का पैसा किसानों के खाते में भेजा जा सकता है. पहले उम्मीद जताई जा रही थी कि अप्रैल माह में किस्त का पैसा आएगा लेकिन अब मई महीने में किसानों के खाते में पैसे भेजे जा सकते हैं.

ऐसे भेजे जाते है पैसे...
अप्रैल-जुलाई की किस्त 1 अप्रैल से 31 जुलाई के बीच
अगस्त-नवंबर की किस्त 1 अगस्त से 30 नवंबर के बीच
दिसंबर-मार्च की किस्त 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच भेजा गया था. 

अब 31 मई तक करवाएं ई-केवाईसी
गौरतलब है कि पीएम किसान योजना का लाभ उठाने के लिए ई-केवाईसी अनिवार्य है. अगर किसी ने ई-केवाईसी नहीं करवाई है तो फिर वह योजना के पैसे से वंचित रह सकता है. सरकार ने भी इसकी आखिरी तारीख को आगे बढ़ा दिया है. अब किसान 31 मई, 2022 तक ई केवाईसी करवा सकते हैं.

पीएम किसान टोल फ्री नंबर: 18001155266
- पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर:155261
- पीएम किसान लैंडलाइन नंबर्स: 011—23381092, 23382401
- पीएम किसान की नई हेल्पलाइन: 011-24300606
- पीएम किसान की एक और हेल्पलाइन है: 0120-6025109
- ई-मेल आईडी: pmkisan-ict@gov.in

Trending news