PM मोदी की सुरक्षा में चूक पर एमपी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को आई साजिश की बू, जानिए क्या बोले?
Advertisement

PM मोदी की सुरक्षा में चूक पर एमपी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को आई साजिश की बू, जानिए क्या बोले?

पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक पर मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पंजाब की चन्नी सरकार पर निशाना साधा है. 

PM मोदी की सुरक्षा में चूक पर एमपी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को आई साजिश की बू, जानिए क्या बोले?

भोपालः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आज पंजाब दौरे में उनकी सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है. जिसके चलते पंजाब में होने वाली पीएम की रैली भी रद्द हो गई. इसको लेकर गृह मंत्रालय की तरफ से बयान भी जारी किया गया है. जबकि केंद्र सरकार ने पंजाब सरकार से जवाब भी मांगा है. इस मामले में मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी पंजाब की चन्नी सरकार पर सवाल उठाए हैं. 

सोची समझी साजिश भी हो सकती हैः नरोत्तम मिश्रा 
दरअसल, पंजाब में हुई पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक के बाद राजनीति गर्मा गई है. पंजाब में प्रधानमंत्री की सुरक्षा में हुई चूक के मामले में एमपी के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी बड़ा बयान दिया, उन्होंने कहा कि 
 '' हर रास्ते में SPG खड़ी नहीं होती है, रूट के लिए लोकल पुलिस ही व्यवथाएं देखती हैं और 10 दिन पहले रुट डिसाइड होता है. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि यह सोची समझी साजिश हो सकती है. पीएम की सुरक्षा व्यवस्था में बड़ी चूक हुई है, ये संघीय व्यवस्था के खिलाफ है.''

राहुल गांधी और सोनिया गांधी का रिएक्शन नहीं आयाः नरोत्तम मिश्रा 
नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ''देश में  इस तरह की घटना पहली बार हुई है. यह संघीय व्यवस्था पर अक्षम्य प्रहार है. राज्य सरकार की सफाई भी निंदनीय है. प्रोटोकॉल के अनुसार स्थानीय जनता को नियंत्रित करने का जिम्मा SPG नहीं, बल्कि लोकल पुलिस का होता है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और सोनिया गांधी ध्यान रखें, उनके नेता भी दूसरे प्रदेशों में जाएंगे. उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी का कोई रिएक्शन नहीं आया ये सोची समझी साजिश है.

कैसे हुई पीएम की सुरक्षा में चूक?
पीएम की सुरक्षा की चूक में पंजाब में सियासी बयानबाजी तेजी हो गई है. पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर ने पंजाब के गृहमंत्री को बर्खास्त करने की मांग की है. दरअसल,  गृह मंत्रालय ने एक बयान जारी करके बताया है कि पीएम की सुरक्षा में चूक के कारण फिरोजपुर की रैली रद्द की गई. नए कृषि कानूनों के रद्द होने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी पहली बार पंजाब दौरे  पर जाने वाले थे और फिरोजपुर के लिए रवाना भी हो गए थे, लेकिन सुरक्षा कारणों के चलते रैली रद्द करनी पड़ी.

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बयान में कहा कि आज सुबह पीएम नरेंद्र मोदी बठिंडा पहुंचे, जहां से उन्हें हेलिकॉप्टर से हुसैनीवाला स्थित राष्ट्रीय शहीद स्मारक जाना था. बारिश और खराब विजिबिलिटी की वजह से पीएम ने करीब 20 मिनट तक मौसम साफ होने का इंतजार किया. जब मौसम में सुधार नहीं हुआ, तो यह तय किया गया कि वह सड़क मार्ग से राष्ट्रीय मेरीटर्स मेमोरियल का दौरा करेंगे, जिसमें 2 घंटे से अधिक समय लगेगा.'

बयान के अनुसार, 'डीजीपी पंजाब पुलिस द्वारा आवश्यक सुरक्षा प्रबंधों की आवश्यक पुष्टि के बाद वह सड़क मार्ग से यात्रा करने के लिए आगे बढ़े. हुसैनीवाला में राष्ट्रीय शहीद स्मारक से लगभग 30 किलोमीटर दूर, जब पीएम का काफिला एक फ्लाईओवर पर पहुंचा, तो पाया कि कुछ प्रदर्शनकारियों ने सड़क को अवरुद्ध कर दिया था. इसके बाद पीएम मोदी 15-20 मिनट फ्लाईओवर पर फंसे रहे. यह पीएम की सुरक्षा में एक बड़ी चूक थी.'

ये भी पढ़ेंः PM मोदी की सुरक्षा में चूक पर गुस्से से लाल हुए शिवराज, बोले- कांग्रेस ने कोई कसर नहीं छोड़ी थी

WATCH LIVE TV

Trending news