PM Modi के आर्मी ड्रेस पहनने पर दिग्विजय सिंह ने जताई थी नाराजगी, बीजेपी बोली- ये राष्ट्रद्रोह है
Advertisement

PM Modi के आर्मी ड्रेस पहनने पर दिग्विजय सिंह ने जताई थी नाराजगी, बीजेपी बोली- ये राष्ट्रद्रोह है

सारंग ने कहा कि दिग्विजय सिंह सैनिकों की शहादत पर ट्वीट नहीं करते और आतंकवादी के मारे जाने पर संवेदनाएं व्यक्त करते हैं. यह सेना और देश के सैनिकों का अपमान है.

फाइल फोटो.

आकाश द्विवेदी/भोपालः पीएम मोदी ने जम्मू कश्मीर के नौशेरा में सेना के जवानों के साथ दिवाली मनाई थी. हालांकि इस दौरान उनके आर्मी ड्रेस पहनने पर विवाद हो गया है. दरअसल कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर इस पर नाराजगी जाहिर की थी. अब भाजपा ने दिग्विजय सिंह पर पलटवार किया है. शिवराज सरकार के मंत्री विश्वास सारंग ने दिग्विजय सिंह पर सेना का अपमान करने का आरोप लगा दिया है. 

दिग्विजय सिंह के बयान पर क्या बोले विश्वास सारंग?
विश्वास सारंग ने दिग्विजय सिंह के ट्वीट पर हमला बोलते हुए कहा है कि दिग्विजय सिंह सेना का वर्दी को हिटलरशाही कहते हैं. यह राष्ट्रद्रोह करने जैसा है. दिग्विजय सिंह ने सेना का अपमान किया है. जिसका सब सम्मान करते हैं, दिग्विजय सिंह ने उसका मखौल उड़ाया है. 

सारंग ने कहा कि दिग्विजय सिंह सैनिकों की शहादत पर ट्वीट नहीं करते और आतंकवादी के मारे जाने पर संवेदनाएं व्यक्त करते हैं. यह सेना और देश के सैनिकों का अपमान है.

दिग्विजय सिंह ने किए थे ये ट्वीट

बता दें कि इससे पहले दिग्विजय सिंह ने ट्वीट करते हुए पीएम मोदी के आर्मी की वर्दी पहनने पर सवाल खड़े किए थे. दिग्विजय सिंह ने ट्वीट में लिखा था कि "क्या कोई आम नागरिक, एक गैर सैन्य व्यक्ति सेना की यूनिफार्म पहन सकता है? क्या जनरल रावत या रक्षा मंत्री जी इस पर स्पष्टीकरण देंगे." साथ ही दिग्विजय सिंह ने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि "यह तो बस शुरुआत है. प्रथम विश्व युद्ध के समय हिटलर एक कारपोरल था और उसने खुद को जर्मन सेना का कमांडर इन चीफ घोषित कर दिया था. अगर मोदी जी संसद में एक और कार्यकाल पाते हैं तो हैरानी की बात नहीं है कि वह संविधान बदल दें और खुद को हमेशा के लिए राष्ट्रप्रमुख घोषित कर दें."

कैलाश विजयवर्गीय ने भी साधा था निशाना
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने दिग्विजय सिंह पर निशाना साधते हुए कहा है कि "दिग्विजय सिंह को नहीं पता है कि सेना के अधिकारी किसी आम नागरिक को भी सेना की वर्दी पहना सकते हैं. मैंने भी एक कार्यक्रम में वर्दी पहनी थी. जो नागरिक अच्छा काम करते हैं, उन्हें यह सम्मान दिया जाता है. दिग्विजय सिंह को शायद यह सम्मान नहीं मिला है इसलिए उन्हें ऐसा महसूस हो रहा है लेकिन परंपरा के अनुसार, पूर्व क्रिकेटर जैसे सचिन तेंदुलकर और धोनी भी यूनिफॉर्म पहन चुके हैं."

Trending news