25 दिसंबर को MP के दौर पर आ सकते हैं PM मोदी, बुंदेलखंड को मिलेगी बड़ी सौगात
River Linking Project: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 दिसंबर को मध्य प्रदेश के खजुराहो आ सकते हैं. माना जा रहा है कि वह यहां नदी जोड़ो परियोजना का शुभारंभ कर सकते हैं.
PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 दिसंबर को मध्य प्रदेश का दौरा कर सकते हैं. हालांकि अब तक इसको लेकर आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. लेकिन बताया जा रहा है कि 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन है, इस दिन पीएम मोदी 'नदी जोड़ो परियोजना का शिलान्यास कर सकते हैं, जिसके तहत 'केन-बेतवा लिंक परियोजना' के पहले चरण का काम शुरू हो सकता है. यह योजना मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड अंचल में आने वाले सभी जिलों को फायदा पहुंचाएगी. ऐसे में इस आयोजन में दोनों राज्यों की सरकारों के प्रतिनिधि शामिल होंगे.
खजुराहो में तैयारियां शुरू हो गई है
दरअसल, भले ही अब तक पीएम मोदी के दौरे को लेकर आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है. लेकिन पीएम मोदी के खजुराहो आने की संभावना को देखते हुए तैयारियां शुरू हो गई है. बता दें कि हाल ही में सीएम मोहन यादव ने भी दिल्ली पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी, माना जा रहा है कि इसी दौरान दोनों की इस मुद्दे पर चर्चा हुई थी, जिसके बाद सीएम मोहन यादव ने भी पीएम मोदी के आने के संकेत दिए थे. खजुराहो जिला प्रशासन में आता है, ऐसे में पुलिस प्रशासन के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने खजुराहो में व्यवस्थाओं का जायजा लिया है.
ये भी पढ़ेंः MP विधानसभा के शीतकालीन सत्र में आएगा अनुपूरक बजट, कैबिनेट से मिल सकती है मंजूरी
केन-बेतवा लिंक परियोजना का होना है भूमिपूजन
दरअसल, केन-बेतवा लिंक परियोजना केंद्र सरकार से पहले ही अनुमति मिल चुकी है, जबकि देश के बजट में भी इसका पैसे का ऐलान हो चुका था. बता दें कि यह योजना 44 हजार 605 करोड़ के अनुमानित बजट की है, जिसे साल 2030 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. खास बात यह है कि इस योजना में कई बांधों का निर्माण होना है. जिससे मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश को सबसे ज्यादा फायदा होना है. यह योजना बुंदेलखंड की दिशा बदलने वाली योजना मानी जा रही है. क्योंकि इससे मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के सूखाग्रस्त बुंदेलखंड क्षेत्र के किसानों के लिए एक बड़ी राहत होगी और उनकी पानी की समस्या दूर होगी.
पीएम मोदी के दौरे को लेकर जल्द आ सकती है जानकारी
बताया जा रहा है की पीएम मोदी के दौरे को लेकर जल्द ही आधिकारिक जानकारी भी आ सकती है. वहीं मध्य प्रदेश सरकार ने भी इसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी है. छतरपुर जिले के जनप्रतिनिधियों में राज्यमंत्री दिलीप अहिरवार और स्थानीय विधायक अरविंद पटेरिया ने प्रशासनिक अधिकरियों के साथ खजुराहो का दौरा किया है.
ये भी पढ़ेंः छिंदवाड़ा में BJP नेता ने खुद को मारी गोली, 10 साल तक रहे थे नगर पालिका अध्यक्ष
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!