MP में जल्द लागू होगा पुलिस कमिश्नर सिस्टम, आज डीजीपी-सचिव के साथ बैठक करेंगे CM शिवराज
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1038273

MP में जल्द लागू होगा पुलिस कमिश्नर सिस्टम, आज डीजीपी-सचिव के साथ बैठक करेंगे CM शिवराज

भोपाल और इंदौर में पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू बुधवार या गुरुवार को लागू हो सकता है. इसे लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान बुधवार शाम को मुख्य सचिव और डीजीपी के साथ बैठककर ड्राफ्ट पर फाइनल मुहर लगा सकते हैं. 

सांकेतिक तस्वीर

प्रमोद शर्मा/भोपाल: भोपाल और इंदौर में पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू बुधवार या गुरुवार को लागू हो सकता है. इसे लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान बुधवार शाम को मुख्य सचिव और डीजीपी के साथ बैठककर ड्राफ्ट पर फाइनल मुहर लगा सकते हैं. इसके बाद सिस्टम लागू होने का नोटिफिकेशन जारी हो जाएगा. नोटिफिकेशन जारी होने के बाद कैबिनेट और विधानसभा से मंजूरी की जरूरत नहीं होगी. बताया जा रहा है कि भोपाल के 32 थाने और इंदौर के 34 थाना क्षेत्रों में यह पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू करने की तैयारी है.

भोपाल एयरपोर्ट के आसपास से मांस-मछली की दुकानें हटेंगी, जानिए क्यों लिया ये फैसला

खबर के अनुसार, गृह विभाग ने जो खाका तैयार किया है, उसके मुताबिक इस सिस्टम में एक पुलिस कमिश्नर होंगे. साथ ही 3 अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर रैंक के अधिकारी होंगे. 8 अधिकारी उपायुक्त स्तर के होंगे. वहीं 12 अधिकारी अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त स्तर के होंगे. इस सिस्टम में 29 अधिकारी सहायक पुलिस उपायुक्त स्तर के भी होंगे. 

पुलिस को मिलेंगे ये अधिकार
पुलिस कमिश्नर प्रणाली के तहत पुलिस को दंड प्रक्रिया संहिता की धारा जैसे 107, 116, 144, 133 के अधिकार मिल जाएंगे. इनके अलावा पुलिस एक्ट, मोटरयान अधिनियम, एनएसए के अधिकार भी पुलिस को मिल जाएंगे. राज्य सुरक्षा अधिनियम, जिला बदर अधिकार, प्रिजनर एक्ट, अनैतिक देह व्यापार अधिनियम और शासकीय गोपनीय अधिनियम के अधिकार भी पुलिस के पास चले जाएंगे. मतलब प्रतिबंधात्मक धाराओं में गिरफ्तार आरोपियों की जमानत पुलिस कोर्ट से होगी. किसी अपराधी को जिला बदर करने का अधिकार भी पुलिस अफसरों के पास होगा. 

पुलिस के ये अधिकार बढ़ेंगे
- प्रतिबंधात्मक धाराओं में गिरफ्तार आरोपियों की जमानत पुलिस कोर्ट से होगी.
-  जिला बदर भी पुलिस अफसर ही तय करेंगे.
- सीमित क्षेत्र में 144 लागू करने के अधिकार होंगे.
- लाठीचार्ज की अनुमति कलेक्टर से नहीं लेनी होगी. 
- धरना प्रदर्शन रैलियों की अनुमति पुलिस देगी.

MP Weather: दिसंबर के पहले ही दिन एमपी का मौसम बदला, इन जिलों में बारिश के आसार

 

CM ने की थी घोषणा
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 21 नंवबर रविवार को भोपाल और इंदौर में पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू करने की घोषणा की थी. इसके अगले दिन सोमवार को पुलिस मुख्यालय ने ड्राफ्ट तैयार कर राज्य शासन को भेज दिया था.

WATCH LIVE TV

Trending news