समाज को सुरक्षा देने वाला पुलिसकर्मी महिला से हुआ प्रताड़ित, जहर खाकर दी जान
Advertisement

समाज को सुरक्षा देने वाला पुलिसकर्मी महिला से हुआ प्रताड़ित, जहर खाकर दी जान

राजगढ़ के करनवास थाने में पदस्थ एसआई ने आत्महत्या की कोशिश की थी. शुक्रवार को भोपाल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

समाज को सुरक्षा देने वाला पुलिसकर्मी महिला से हुआ प्रताड़ित, जहर खाकर दी जान

अनिल नागर/राजगढ़: जिले के करनवास थाने में पदस्थ एएसआई राजेंद्र मालवीय की भोपाल में इलाज के दौरान मौत हो गई. उन्होंने 16 दिन पहले आत्महत्या का प्रयास किया था. जहर खाने से उनकी हालत काफी खराब हो गई थी. 16 दिन तक चले इलाज के बाद भी डॉक्टर उन्हें बचा नहीं पाए.

ब्यावरा से भोपाल किया गया था रेफर
जानकारी अनुसार एएसआई राजेंद्र मालवीय ने एक महिला से तंग आकर खुदकुशी की कोशिश की थी. पहले उन्हें ब्यावरा के निजी नर्सिंगहोम में बर्ती कराया गया था. हालत में सुधार नहीं होने पर उन्हें भोपाल के लिए रेफर कर दिया गया था.

लंबे समय से हो रहे थे ब्लैकमेल 
बताया जा रहा है कि लंबे समय से राजेंद्र मालवी महिला द्वारा ब्लैकमेल किए जाने से परेशान थे. इसी कारण वो डिप्रेशन में भी चले गए थे. काफी दिनों से डिस्टर्ब थे. आखिरकार उन्होंने अपने सरकारी आवास में ही जहर खाकर आत्महत्या की कोशिश कर डाली.

ये भी पढ़ें: फिर वायरल हो रही है 'कान्हा' की 'नैना', इस बार किया ऐसा काम

राजेंद्र मालवी मूल रूप से नरसिंहगढ़ के निवासी थे. पुलिस ने घटना के बाद बयानों के आधार जांच कर रही है. आरोपी महिला एवं कुछ अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. मौत के कारण FIR में हत्या की धाराएं जोड़ी गई हैं. पुलिस उनके परिजनों के भी बयान दर्ज कर रही है.

WATCH LIVE TV

Trending news