MP में बिजली पर सियासतः दिग्विजय सिंह ने बताया कौन है बंटाधार, नरोत्तम मिश्रा का पलटवार
Advertisement

MP में बिजली पर सियासतः दिग्विजय सिंह ने बताया कौन है बंटाधार, नरोत्तम मिश्रा का पलटवार

पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह को भाजपा हमेशा बंटाधार की उपमा देती रही है पर दिग्विजय सिंह ने एक ट्वीट किया है जिसमें लिखा है और पूछा है कि कौन बंटाधार. बिजली कटौती को लेकर दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर शिवराज सरकार पर निशाना साधा है.

MP में बिजली पर सियासतः दिग्विजय सिंह ने बताया कौन है बंटाधार, नरोत्तम मिश्रा का पलटवार

भोपाल। मध्य प्रदेश में बिजली के मुद्दे पर जमकर सियासत हो रही है, कांग्रेस का दावा है कि प्रदेश में बिजली संकट है, जिससे प्रदेश में बिजली की कटौती हो रही है, वहीं इस मुद्दे पर नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने सीएम शिवराज को पत्र लिखकर बिजली संकट पर दो दिन का विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की मांग की थी, जिसे संसदीय कार्यमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने हास्यास्पद बताया था. अब इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की एंट्री भी हो गई है. 

कौन बंटाधार 
दरअसल, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह को भाजपा हमेशा बंटाधार की उपमा देती रही है पर दिग्विजय सिंह ने एक ट्वीट किया है जिसमें लिखा है और पूछा है कि कौन बंटाधार. बिजली कटौती को लेकर दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर शिवराज सरकार पर निशाना साधा है, उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि ''मप्र में जितनी मांग है उससे अधिक बिजली बनाने की क्षमता है, पर हम बिजली घरों बंद किए हुए हैं और उनके बंद रखने के लिए पैसे दे रहे हैं. अब बताएँ बंटाधार कौन?''

बीजेपी का पलटवार 
वहीं इस मुद्दे पर बीजेपी ने भी कांग्रेस पर पलटवार किया, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ''बिजली संकट के कारण ही दिग्विजय सिंह का नाम पड़ा था बंटाधार. किसानों, युवाओं के लिए कुछ नहीं कर पाई कांग्रेस और अब बीजेपी पर निशाना साध रही है.''

नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस बिजली संकट पर विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की मांग कर रही है, लेकिन जिनके कार्यकाल में कभी-कभी बिजली आती थी. वो बिजली पर राजनीति कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष की मांग हास्यास्पद है.''

दो दिन का विशेष सत्र बुलाने की हुई थी मांग 
दरअसल, नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने पिछले दिनों अघोषित बिजली कटौती को लेकर दो दिवसीय विधानसभा का सत्र बुलाने की मांग की थी. इसके लिए गोविंद सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र भी लिखा था. कांग्रेस का कहना है कि मध्य प्रदेश में लगातार बिजली की कटौती हो रही है, जिससे प्रदेश के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. 

WATCH LIVE TV

Trending news