MP News: मणिपुर में फंसे MP के छात्रों को इस तरह वापस लाएगी शिवराज सरकार, प्रक्रिया हुई शुरू
MP News: मणिपुर के हिंसा में मध्यप्रदेश के छात्र फंसे हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि सभी छात्रों को वापस लाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. सीएम ने बताया कि प्रदेश के बच्चे सुरक्षित है.
MP News: मणिपुर हिंसा में फंसे मध्यप्रदेश के लोगों को वापस लाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. मध्य प्रदेश सरकार ने फिलहाल 50 छात्र एवं लोगों की वापस लाने की व्यवस्था की है. इस प्रक्रिया के अंतर्गत सबसे पहले छात्रों को एयरलाइन के माध्यम से कल दोपहर बाद इंफाल से गुवाहाटी लाया जाएगा. गुवाहाटी से दूसरी एयरलाइन के माध्यम से वापस आने वाले समस्त प्रदेश निवासियों को दिल्ली पहुंचाया जाएगा.
ये है सीएम शिवराज का प्लान
दिल्ली में रेजिडेंट कमिश्नर को निर्देश दिए गए हैं कि वे समस्त छात्रों एवं लोगो के रुकने एवं खाने की समुचित व्यवस्था मध्यप्रदेश भवन नई दिल्ली में करे. दिल्ली से सभी छात्रों को उनके शहर के निकटतम एयरपोर्ट इंदौर एवं भोपाल के लिए नियमित उड़ानों से वापस लाया जाएगा. इस पूरी प्रक्रिया में अभी तक 24 छात्रों की जानकारी मध्यप्रदेश शासन के पास है. कल दोपहर 12 बजे तक भी 24 छात्रों के अतिरिक्त कोई और वापसी के लिए प्रदेश सरकार से संपर्क करता है तो उन्हें भी प्रदेश सरकार द्वारा वापस लाया जाएगा .
मणिपुर के मुख्यमंत्री से सीएम शिवराज ने की बात
मणिपुर में हिंसा के कारण फोन और इंटरनेट सेवाएं बंद हैं. इसी बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मणिपुर के सीएम से बात की है. उन्होंने कहा कि, मध्य प्रदेश के लोग मणिपुर में जो फंसे हैं सब सुरक्षित हैं. वहां के मुख्यमंत्री से बात हुई है.
यह भी पढ़ें: MP News: मणिपुर के मुख्यमंत्री से सीएम शिवराज ने की बात, बोले- मध्यप्रदेश के सभी लोग वहां सुरक्षित हैं
मणिपुर में हिंसा का माहौल
मणिपुर में इन दिनों उपद्रव चल रहा है. सुरक्षा की दृष्टि से वहां पर इंटरनेट और फोन सेवा बंद कर दी गई है. ऐसे में मध्यप्रदेश के 20 से ज्यादा विद्यार्थी वहां पर फंसे हैं, जिसमें खंडवा के भी तीन विद्यार्थी हैं. यह इंफाल विश्वविद्यालय से संबद्ध संस्थानों में खेल की पढ़ाई के लिए वहां रह रहे थे. बता दें कि मणिपुर में बहुसंख्यक मैतई समुदाय को कोर्ट की तरफ से अनुसूचित जनजाति का दर्जा के कोर्ट के फैसले के खिलाफ आदिवासी समूह के लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.