MP Weather Update: मध्य प्रदेश में 20 मार्च की शाम को कई जिलों में हल्की से तेज बारिश हुई है, भोपाल सीहोर सागर समेत कई जिलों में शाम को बरसात हुई. मध्य प्रदेश में ओलावृष्टि की भी संभावना है.
Trending Photos
Rain in MP: मध्य प्रदेश में मौसम तेजी से बदल रहा है. दोपहर में निकली तेज धूप के बाद शाम होते-होते मौसम पूरी तरह से बदल गया, जहां राजधानी भोपाल समेत सीहोर और सागर जिलों में बारिश भी हुई है. वहीं मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में कई जिलों में ओलावृष्टि होने की संभावना भी जताई है. वहीं बारिश होने से तापमान में भी तेजी से गिरावट हुई, वहीं रात में भी बादल छाए रहने और हवा चलने का अलर्ट मौसम विभाग की तरफ से जारी किया है, जिससे किसानों के माथे पर चिंता की लकीरे आ गई है. क्योंकि इस वक्त किसानों की फसलें पूरी तरह से कटाई के लिए तैयार हैं.
भोपाल-सीहोर और सागर में बारिश
गुरुवार को 4 से 5 बजे के बीच में भोपाल में हल्की बारिश का दौर शुरू हुआ, सीहोर और सागर में भी हल्की बारिश हुई है. सागर में आज दोपहर के बाद से ही बादल छाए थे और तेज हवाएं चल रही थी, जिससे मौसम विभाग ने यहां बारिश का अलर्ट जारी किया था. अचानक बारिश होने से आम लोगों को गर्मी से तो राहत मिली है. क्योंकि सुबह के बाद दोपहर में तेज धूप के चलते लोगों को गर्मी परेशान दिखे थे.
ये भी पढ़ेंः CM मोहन ने उज्जैन को दी बड़ी सौगात, किसानों को मिलेगा सिंचाई के लिए पानी ही पानी
रीवा में ओलावृष्टि की संभावना
वहीं मौसम विभाग ने रीवा समेत विंध्य के कुछ जिलों में ओलावृष्टि की आशंक जाहिर की है. ऐसे में किसानों की परेशानियां बढ़ गई है. क्योंकि खेतों में रखी फसलें खराब होने का डर है, इसके अलावा जो फसले पक चुकी है उनमें भी नुकसान हो सकता है. बता दें कि बुधवार की रात भी रीवा जिले में तेज बारिश और ओलावृष्टि हुई थी, ऐसे में बेमौसम बारिश और ओले गिरने से किसानों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचने की आशंका है. फिलहाल यहां बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है.
एमपी के इन जिलों में बारिश
मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में बुधवार-गुरुवार की रात में हल्की से मध्यम बारिश हुई है. जिसमें भोपाल, छिंदवाड़ा, पन्ना, मैहर, सीधी, सिंगरौली, नरसिंहपुर, जबलपुर, रीवा, उमरिया, , सिवनी, नर्मदापुरम, सागर, दमोह, कटनी, शहडोल जिले शामिल है. वहीं कुछ जिलों में आज सुबह से ही मौसम शुष्क बना रहा और यहां भी बारिश भी संभावना रही. गुरुवार की शाम को तेजी से मौसम बदला और कई जिलों में भी बारिश शुरू हो गई. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले 24 घंटे अहम है, क्योंकि इस दौरान कई जिलों में मौसम बदलने से बारिश की संभावना बनती दिख रही है. जबकि कई जिलों में ओलावृष्टि भी हो सकती है.
ये भी पढ़ेंः भोपाल के विंध्याचल भवन में लगी थी आग, यहां है कई सरकारी विभागों के ऑफिस
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!