रायसेन की महिला CMO ने 'गप' कर दिए 8 लाख रुपये, बदले में कमिश्नर ने लिया बड़ा एक्शन
Advertisement

रायसेन की महिला CMO ने 'गप' कर दिए 8 लाख रुपये, बदले में कमिश्नर ने लिया बड़ा एक्शन

शिकायतों की जांच नगरीय निकाय प्रशासन भोपाल में चल रही थी. जिसमें अनियमितताओं में लिप्त सीएमओ सुनहरे को जांच में दोषी पाए जाने पर सस्पेंड के आदेश जारी हुए हैं.

रायसेन की महिला CMO ने 'गप' कर दिए 8 लाख रुपये, बदले में कमिश्नर ने लिया बड़ा एक्शन

राजकिशोर सोनी/रायसेन: रायसेन नगरपालिका की मुख्य नगरपालिका अधिकारी CMO ज्योति सुनेरे को 8 लाख से ज्यादा की वित्तीय अनियमितताओं के मामले में सस्पेंड कर दिया गया है. शासन स्तर पर की गई जांच के बाद यह कार्रवाई की गई है. 

कमिश्नर नगरीय प्रशासन निकुंज श्रीवास्तव ने गुरुवार शाम सस्पेंड के आदेश जारी कर दिए हैं. रायसेन नपा सीएमओ ज्योति सुनेरे को वित्तीय अनियमितताओं के मामले में जांच के बाद सस्पेंड कर दिया गया है. सीएमओ ज्योति सुनेरे ने नगर परिषद सांची में पदस्थापना के दौरान सीएमओ सुनेरे द्वारा लगभग 8 लाख रुपये की नियम विरुद्ध खरीदी एवं भुगतान की थी.

सगाई के बाद मंगेतर ने कई बार किया रेप, अब शादी करने से पलटा

शिकायतों की जांच नगरीय निकाय प्रशासन भोपाल में चल रही थी. जिसमें अनियमितताओं में लिप्त सीएमओ सुनहरे को जांच में दोषी पाए जाने पर सस्पेंड के आदेश जारी हुए हैं.

WATCH LIVE TV

Trending news