Rajgarh news-राजगढ़ जिले में रियासतकाल से चली आ रही डोलचा मार होली की परंपरा निभाई गई. लोगों ने एक-दूसरे पर जमकर डोलचे से रंग और गुलाल उड़ाया.
Trending Photos
Dolcha Mar Holi Narsinghgarh-मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ में मथुरा वृंदावन की लठमार होली की तर्ज पर डोलचा मार होली खेली गई. लोगों ने लोहे के पीपे से बने डोलचे लेकर बैंड-बाजे के साथ सड़कों पर उतरकर एक-दूसरे पर रंग और गुलाल उड़ाया. पूरे शहर के गली-मोहल्लों में रंगो की जमकर बारिश हुई.
यह परंपरा नरसिंहगढ़ में राजा-महाराजाओं के समय से चली आ रही है.
रंग पंचमी पर निकलता है जुलूस
नरसिंहगढ़ में रंग पंचमी के दिन डोलचा मार होली खेलने की परंपरा है. बुधवार को बड़ी संख्या में लोग गेर में शामिल हुए. जहां भगवान श्रीकृष्ण रथ पर सवार होकर नगर भ्रमण पर निकले, जहां भक्तों ने उनके साथ जमकर होली खेली. पूरे जुलूस में गुलाल और रंगों की बौछार की गई . स्थानीय लोगों ने बताया कि यह परंपरा राजा-महाराजाओं के समय से चली आ रही है. जिसे लोग आज भी पारंपरिक तरीके से निकालते हैं.
डोलचा लेकर चलते हैं लोग
बता दें कि रंग पंचमी पर डोलचा मार होली खेलने के लिए लोग पहले से ही तैयारी करते हैं. इसक लिए लोहे की चादर से करीब आधा लीटर से 2 लीटर तक का डोलचा बनवाकर रंग पंचमी पर डोलचे के साथ सड़कों पर निकलते हैं. इस दौरान लोग एक दूसरे को डोलचे में पानी भरकर तेजी से मारते हैं.
मस्जिदों को ढका गया
राजगढ़ विधायक अमर सिंह यादव ने भी कार्यक्रम में राधा-कृष्ण बने कलाकारों के साथ श्रद्धालुओं ने जमकर रंग-गुलाल उड़ाया और होली के गीतों पर जमकर डांस किया. वहीं गेर निकलने से पहले संभल की तरह प्रशासन ने नरसिंहगढ़ में भी मस्जिदों और मजारों को तिरपाल ढककर कवर किया गया था. नरसिंहगढ़ थाना प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि तिरपाल लगाकर धार्मिक स्थलों को ढका गया था ताकि किसी तरह की विवाद की स्थिति पैदा न हो. इसके अलावा ड्रोन से जुलूस की निगरानी की भी गई है.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!