BSP के पूर्व सांसद का विवादित बयान, मऊगंज जैसी हिंसा की जरूरत थी, बदला लेने की कही बात
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2692312

BSP के पूर्व सांसद का विवादित बयान, मऊगंज जैसी हिंसा की जरूरत थी, बदला लेने की कही बात

Mauganj Violence-मऊगंज हिंसा को लेकर पूर्व बीएसपी सांसद बुद्धसेन पटेल का विवादित बयान सामने आया है. आदिवासी समाज के लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद ने भड़काऊ बातें की हैं, जिसका वीडियो भी सामने आया है. 

 

BSP के पूर्व सांसद का विवादित बयान, मऊगंज जैसी हिंसा की जरूरत थी, बदला लेने की कही बात

Controversial Statement on Mauganj Violence-मऊगंज के गड़रा गांव में हुई हिंसा के बाद हालात अभी सामान्य नहीं हुए हैं. इसी बीच मऊगंज हिंसा को लेकर रीवा के पूर्व बीएसपी सांसद बुद्धसेन पटेल ने विवादत बयान दिया है. उनके इस विवादित बयान का वीडियो भी सामने आया है. आदिवासी समाज को संबोधित करते हुए उन्होंने हिंसा को मान-सम्मान और बदले की घटना बताया. 

सभा को संबोधित करने से पहले बसपा और आदिवासी संगठन के लोगों ने हिंसा को लेकर आईजी को ज्ञापन सौंपा था. 

पूर्व सांसद का विवादित बयान
शनिवार को आदिवासी समाज के लोगों को संबोधित करते हुए पटेल ने कहा हम उसे धन्यवाद देते हैं जिसने अपने मान-सम्मान और बाप के बदले के लिए इस घटना को किया है. इसी की जरूरत है. कब तक सहते रहोगे, कब तक मां-बहन और बेटियों की इज्जत लुटवाते रहोगे, उन लोगों के भीतर का जज्बा जान गया. 

'पुलिस का एक ब्राह्मण मारा गया'
बुद्धसेन पटेल ने कहा कि आदिवासी भाई ने कहा कि वो लोग धमकी दे रहे थे कि फिर से मारेंगे. आदिवासी समाज के लोगों ने एक टीम बनाई और जिस आदमी को मारा था, उसके घर जाकर उसको काट दिया. पुलिस पर भी हमला कर दिया. उसमें पुलिस का भी एक ब्राह्मण मारा गया. इस बयान से पहले बसपा और आदिवासी संगठन के लोगों मऊगंज हिंसा को लेकर आईजी को ज्ञापन भी सौंपा.

कौन है बुद्धसेन पटेल 
बुद्धसेन पटेल 1983 में बसपा के टिकट पर रीवा से विधायक और 1996 में रीवा से सांसद रह चुके हैं. इसके बाद वह बसपा छोड़कर बीजेपी में आ गए थे. फिर कुछ सालों बाद वापस से बसपा में शामिल हो गए. फिलहाल उनके इस विवादित बयान का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. 

गांव में हालात सामान्य नहीं
बता दें कि हिंसा के एक हफ्ते के बाद भी गड़रा गांव में हालात सामान्य नहीं हैं. पूरा इलाका अभी भी छावनी में तब्दील है. दो समुदायों के बीच अभी भी तनाव की स्थिति बनी हुई है. पुलिस और प्रशासन किसी तरह माहौल को सामान्य कर शांति व्यवस्था को वापस सही करने की कोशिश में जुटा हुआ है. इस माहौल में पूर्व सांसद का ये बयान दो समुदायों के बीच हिंसा भड़काने का काम कर सकता है. 

यह भी पढ़े-परिवहन घोटाले को लेकर SC जाएगी कांग्रेस, उमंग सिंगार ने DG के ट्रांसफर पर उठाए सवाल, लगाए आरोप

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news

;