भूख लगी तो प्लेट से उठाकर खाया चना, कुछ ही सेकंड में फूलने लगी सांसे, थोड़ी देर बाद तोड़ा दम
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2686821

भूख लगी तो प्लेट से उठाकर खाया चना, कुछ ही सेकंड में फूलने लगी सांसे, थोड़ी देर बाद तोड़ा दम

MP news-रीवा में 2 साल के बच्चे की चना खाने के कुछ ही देर बाद मौत हो गई. बच्चे ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में दम तोड़ दिया.  

भूख लगी तो प्लेट से उठाकर खाया चना, कुछ ही सेकंड में फूलने लगी सांसे, थोड़ी देर बाद तोड़ा दम

Death Due to Chickpea-मध्यप्रदेश के रीवा से दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां एक 2 साल के बच्चे की चना खाने से मौत हो गई. सांस नली में चना फंस गया जिससे बच्चे की हालत अचानक से बिगड़ गई और अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया. घटना बुधवार शाम की है, बच्चे ने प्लेट में रखा खा लिया था. 

बच्चे की मौत के बाद मां अस्पताल में बच्चे के शव को गोद में लेकर वहीं बैठकर रोती रही. 

भूख लगने पर खाया था चना
पूरा घटना सेमरा गांव की है, जहां रौनक साहू (2) को शाम करीब 4 बजे भूख लगी तो उसने प्लेट में रखा चना उठाकर खा लिया. चना खाने के कुछ ही सेकेंड में उसकी सांस फूलने लगी और आंखें पलट गईं. घबराए परिजन आनन-फानन में उसे लेकर रीवा के संजय गांधी अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही बच्चे की मौत हो गई. 

सांस नली में फंसा चना
संजय गांधी अस्पताल के डॉ. यत्नेश त्रिपाठी ने बताया कि चना सांस नली में फंस जाने के कारण बच्चे की मौत की सूचना मिली है. इस तरह की घटना पहले भी हो चुकी है. बच्चों के कुछ भी ठोस और सूखा खाना खिलाते समय खास सावधानी बरतनी चाहिए. उन्होंने कहा कि शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया है. रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारणों की पुष्ठि होगी. पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. 

मां के सामने तड़पते हुए तोड़ा दम
बच्चे की मौत के बाद मां का बुरा हाल है. मां अनीता साहू ने बताया कि बेटा पूरी तरह से स्वस्थ था, मेरी गोद में खेल रहा था. अचानक चना खाया और कुछ ही पलों में तड़पने लग गया. मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि चना उसकी जान ले लेगा. वहीं बच्चे के मामा राजा साहू ने बताया कि रौनक को पहले से किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं था. वह पूरी तरह से स्वस्थ था, लेकिन एक चने के दाने ने उसकी जान ले ली. 

यह भी पढ़े-संभल की तरह मस्जिद और मजारों को ढका गया, फिर निभाई गई हजारों साल पुरानी परंपरा, सड़कों पर निकली टोलियां

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news

;