mp news-सागर जिले के सुरखी में क्रिकेट के फाइनल मुकाबले में 21 मार्च को क्रिकेटर और आप सांसद हरभजन सिंह शामिल होगें. क्रिकेट महाकुंभ का फाइनल मैच जैसीनगर के क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.
Trending Photos
cricket mahakumbh-मध्यप्रदेश के सागर की सुरखी विधानसभा में चल रहे क्रिकेट महाकुंभ का फाइनल मुकाबला 21 मार्च को खेला जाएगा. यह फाइनल मुकाबला जैसीनगर के क्रिकेट स्टेडियम में होगा. महाकुंभ के फाइनल मैच में शामिल होने के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर हरभजन सिंह सागर आएंगे. इस क्रिकेट महाकुंभ 610 क्रिकेट टीमों ने हिस्सा लिया है.
यह टूर्नामेंट लगातार 90 दिनों से खेला जा रहा है.
21 मार्च को होगा फाइनल
क्रिकेट महाकुंभ के आयोजक युवा शक्ति संगठन के सदस्य आकाश सिंह राजपूत ने बताया कि पांच मंडलों से विजेता और उपविजेता कुल 10 टीमों के मुकाबले 17 मार्च से शुरू होंगे जो जैसीनगर के गोविंद स्टेडियन में खेले जाएंगे. इसके बाद मंडल की विजेता टीमों के बीच मैच होने के बाद उनमें विजेता दो टीमों के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.
हरभजन सिंह होंगे शामिल
आकाश सिंह राजपूत ने बताया कि फाइनल मुकाबला 21 मार्च को खेला जाएगा. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर हरभजन सिंह शामिल होंगे. सुरखी विधानसभा में चल रहे क्रिकेट महाकुंभ में 610 क्रिकेट टीमों ने हिस्सा लिया है. मंडल स्तर पर हुए मैचों के बाद मंडल के फाइनल मुकाबले कराए गए हैं. यह टूर्नामेंट लगातार 90 दिनों से खेला जा रहा है.
हरभजन ने जारी किया वीडियो
क्रिकेट महाकुंभ में शामिल होने आ रहे क्रिकेटर हरभजन सिंह ने वीडियो जारी किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि 21 मार्च को मैं विश्व के सबसे क्रिकेट टूर्नामेंट में शामिल होने के लिए सागर के जैसीनगर आ रहा हूं. यह टूर्नामेंट दो बार लंदन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज करा चुका है. यह अद्भुत टूर्नामेंट है, जिसमें मैं शामिल हो रहा हूं.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!