बेटे के 10वीं में आए कम नंबर, तो पिता बजवाए ढोल नगाड़े, फूल-मालाओं से किया सम्मान
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2764302

बेटे के 10वीं में आए कम नंबर, तो पिता बजवाए ढोल नगाड़े, फूल-मालाओं से किया सम्मान

MP News-सागर में 10वीं कक्षा में कम नंबर आने पर डिप्रेशन में जा रहे छात्र के पिता ने अनोखा कदम उठाया. बेटे का उत्साहवर्धन करने के लिए पिता ने ढोल-नगाड़े बजवाए. 

 

बेटे के 10वीं में आए कम नंबर, तो पिता बजवाए ढोल नगाड़े, फूल-मालाओं से किया सम्मान

Sagar News-मध्यप्रदेश के सागर में सीबीएसई दसवीं कक्षा में कम नंबर आने पर डिप्रेशन में जा रहे छात्र के पिता ने अनोखा कदम उठाया. पिता के इस कदम की चर्चा हर जगह हो रही है. अपने मायूस बेटे का उत्साहवर्धन करने के लिए पिता ने ढोल नगाड़े बजवाए, साथ ही आतिशबाजी की और बेटे का फूल माला पहनकर स्वागत किया. 

पिता के इस कदम की जमकर तारीफ हो रही है और यह हजारों लाखों लोगों के लिए मिसाल भी बन गए हैं. 

10वीं की पढ़ाई कर रहा था बेटा
जानकारी के अनुसार, सागर के रामपुरा वार्ड में रहने वाले नितुल कुमार जैन के दो बेटे हैं, जिनमें छोटा बेटा सार्थक इस बार कॉन्वेंट स्कूल से 10वीं की पढ़ाई कर रहा था. 3 दिन पहले रिजल्ट जारी हुआ जिसमें वह पास हुआ लेकिन उसके मात्र 55 प्रतिशत अंक आए. वहीं उसके दोस्तों के 75-85 प्रतिशत अंक आए थे. 

मायूस हो गया था बेटा
पिता ने बताया कि रिजल्ट आने के बाद से ही बेटा सार्थक उदास और बेचैन रहने लगा. ऐसे में उन्हें लगा कि वह मानसिक दबाव में आ रहा है. पिता ने बेटे को इस परेशानी से बाहर निकालने और खुश रहने का संदेश देने के लिए एक कार्यक्रम रखा. जिसमें बेटे के दोस्तों, परिवार के लोगों ने हिस्सा लिया. फूल माला पहनाकर पिता ने अपने बेटे का स्वागत किया. 

परिवार के लोगों ने किया स्वागत 
पिता के साथ दादा-दादी, माता-पिता सहित दोस्तों ने सार्थक का स्वागत किया. साथ ही गाजे-बाजे पर डांस किया और मिठाई बांटी गई. पिता ने बेटे को प्रोत्साहित किया तो उसका चेहरा खुशी से खिल उठा. 

पढ़ाई जरूरी नंबर नहीं
पिता नितुल ने कहा कि पढ़ाई जरूरी है लेकिन नंबर नहीं. सार्थक नंबर भले ही कम लाया हो लेकिन वो दूसरे काम बेहतर कर सकता है, जो दूसरे छात्र नहीं कर सकते. माता-पिता की जिम्मेदारी होती है कि वो अपने बच्चों पर किसी तरह का दबाव न बनाएं. उन्होंने कहा कि हमारी नजर में बेटा 55 प्रतिशत अंक लाकर भी बहुत होशियार है. वहीं बेटे सार्थक ने कहा कि पिता ने उसके लिए जो किया है उसे वह हमेशा याद करेगा और आगे अच्छे से पढ़ाई कर माता-पिता का नाम रोशन करेगा. 

यह भी पढ़े-शर्मनाक!, भाई ने बहन से 2 साल तक किया दुष्कर्म, प्रेग्नेंट होने पर अबॉर्शन कराया

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news

;