इस सरकारी विभाग में निकली 120 पदों पर भर्ती, 55 हजार से ज्यादा मिलेगी सैलरी
Advertisement

इस सरकारी विभाग में निकली 120 पदों पर भर्ती, 55 हजार से ज्यादा मिलेगी सैलरी

भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स ने मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग/लॉ/ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की हो. विस्तृत जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट पर मिल जाएगी.

प्रतीकात्मक तस्वीर

भोपाल: सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है. 120 पदों पर भर्ती होनी है. योग्य उम्मीदवार 24 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. वेतन 55 हजार से ऊपर है. यह भर्ती सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने निकाली है. सेबी ने अधिकारी ग्रेड ए के लिए उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. इसमें जनरल स्ट्रीम, लीगल स्ट्रीम, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी स्ट्रीम, रिसर्च स्ट्रीम और राजभाषा स्ट्रीम के लिए ऑफिसर ग्रेड ए (सहायक प्रबंधक) के पद के लिए उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.

क्या है शैक्षणिक योग्यता?
भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स ने मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग/लॉ/ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की हो. विस्तृत जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट पर मिल जाएगी.

कितने उम्र तक के युवा भर सकते हैं फॉर्म?
सेबी के ऑफिसर पदों पर सामान्य वर्ग के कैंडिडेट्स की आयु 30 साल रखी गई है. जबकि आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को सरकारी नियमानुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी.

पैसा कितना मिलेगा?
चयनित कैंडिडेट्स को 28,150 से 55,600 रुपए प्रति माह वेतन मिलेगा. 

एप्लीकेशन फीस कितनी लगेगी?
सामान्य वर्ग के कैंडिडेट्स 1,000 रुपए फीस देने होगी, जबकि रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क में छूट है.

कहां और कैसे कर सकते हैं अप्लाई?
सेबी के 120 पदों पर काम करने के इच्छुक कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट https://www.sebi.gov.in/sebiweb/other/careerdetail.jsp?careerId=199 के माध्यम से आखिरी तारीख से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

सेलेक्शन प्रोसेस क्या है?
कैंडिडेट्स का चयन ऑनलाइन स्क्रीनिंग, ऑनलाइन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार होगा.

MP Live TV

Trending news