mp sarkari naukri: मध्य प्रदेश में यहां निकली सरकारी भर्ती, आवेदन की आखिरी तारीख कल
Advertisement

mp sarkari naukri: मध्य प्रदेश में यहां निकली सरकारी भर्ती, आवेदन की आखिरी तारीख कल

मध्य प्रदेश हाईकोर्ट (mp high court) ने सिविल जज के पदों पर भर्तियां (civil judge bharti) निकाली हैं. इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है और लास्ट डेट 27 जनवरी है.

mp sarkari naukri: मध्य प्रदेश में यहां निकली सरकारी भर्ती, आवेदन की आखिरी तारीख कल

जबलपुर: हाईकोर्ट (mp high court) ने सिविल जज के पदों पर भर्तियां (civil judge bharti) निकाली हैं. इन पदों के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 27 जनवरी है.  जिन अभ्यर्थि ने इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वो हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट mphc.gov.in पर जाकर 27 जनवरी रात 11 बजकर 59 मिनट से पहले आवेदन कर सकते हैं.

क्या होनी चाहिए योग्यता

सिविल जज के लिए अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एलएलबी की डिग्री होनी चाहिए. अभ्यर्थी की उम्र 21 वर्ष से 35 वर्ष के बीच हो. आयु की गणना 1 जनवरी 2021 से की जाएगी. आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में सरकार के नियमानुसार छूट रहेगी.

ये भी पढ़ें: MP में 31 जनवरी के बाद भी स्कूल खुलने पर संशय, आया शिक्षा मंत्री का बड़ा बयान

कैसी है चयन प्रक्रिया
सिविल जज (civil judge bharti) के लिए चयन प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा के द्वारा किया जाएगा. सबसे पहले प्रारंभिक परीक्षा होगी. इसमें चयन होने के बाद अभ्यर्थि को मुख्य परीक्षा देना होगा. ज्यादा जानकारी के लिए आवेदक जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.

कब से हो रहे हैं आवेदन
हाईकोर्ट ने भर्ती (high court bharti) के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था. इसके अनुसार प्रदेश भर में सिविल जज के कुल 123 रिक्त पदों पर भर्तियां होनी है. इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 29 दिसंबर 2021 से चल रही है.

WATCH LIVE TV

Trending news