MP के इन प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों पर नारियल और अगरबत्ती नहीं ले जा सकेंगे श्रद्धालु, जानिए क्या है कारण?
Advertisement

MP के इन प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों पर नारियल और अगरबत्ती नहीं ले जा सकेंगे श्रद्धालु, जानिए क्या है कारण?

जिला प्रशासन ने एक टीम का गठन किया है, जो यह सुनिश्चित करेगी कि प्रतिबंध का सख्ती से पालन हो. 

MP के इन प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों पर नारियल और अगरबत्ती नहीं ले जा सकेंगे श्रद्धालु, जानिए क्या है कारण?

संजय लोहानी/सतनाः मध्य प्रदेश के सतना जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों चित्रकूट और मैहर में अब श्रद्धालु नारियल और अगरबत्ती नहीं ले जा सकेंगे. दरअसल प्रशासन ने भक्तों के नारियल और अगरबत्ती लेकर दर्शन करने पर प्रतिबंध लगा दिया है. सुरक्षा कारणों से यह फैसला लिया गया है. बता दें कि यह प्रतिबंध दीपावली मेले में लगाया गया था जिसे अब 6 महीने के लिए और बढ़ाने का फैसला किया है. 

जिला प्रशासन ने एक टीम का गठन किया है, जो यह सुनिश्चित करेगी कि प्रतिबंध का सख्ती से पालन हो. इस टीम में जिला पंचायत और पुलिस के जवान होंगे. प्रशासन के इस फैसले के बाद देशभर से आने वाले श्रद्धालु अब सिर्फ अपने आराध्य देव के दर्शन ही कर सकेंगे. जिला प्रशासन की इस प्रतिबंध के पीछे दलील है कि इससे मंदिर परिसर में आग लगने की घटनाएं हो चुकी हैं. साथ ही कच्चे नारियल की वजह से फिसलन भी होती थी. 

बता दें कि मैहर और चित्रकूट में रोजाना देशभर से हजारों की तादाद में श्रद्धालु मां शारदा के दर्शन और भगवान राम की तपोभूमि के दर्शन करने आते हैं. श्रद्धालुओं को सूखा नारियल ही ले जाने की अनुमति भी बामुश्किल दी जा रही है. हालांकि श्रद्धालुओं और भाजपा नेताओं ने भी इस आदेश का समर्थन किया है. 

Trending news