नकली चाबी बनाकर नौकर ने सेठ को लगाया लाखों का चूना, जानिए MP का यह पूरा मामला
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2687597

नकली चाबी बनाकर नौकर ने सेठ को लगाया लाखों का चूना, जानिए MP का यह पूरा मामला

Rewa News: रीवा जिले में एक नौकर ने ही अपने मालिक को लाखों का चूना लगा दिया. हालांकि नौकर ज्यादा देर तक बच नहीं पाया और जल्द ही पुलिस के हत्थे चढ़ गया. 

रीवा में बड़ी चोरी का खुलासा
रीवा में बड़ी चोरी का खुलासा

MP News: 'घर का भेदी लंका ढाए' ये कहावत कई बार आपने सुनी होगी. कुछ ऐसा ही कारनामा करके दिखाया है रीवा के एक प्रतिष्ठित कपड़ा व्यवसाई के कर्मचारी ने भी. जहां उसने अपने ही मालिक को लाखों का चूना लगवा दिया. युवक ने सेठ के गोदाम की नकली चाबी बनवाई और ब्रांडेड कपड़ों से भरे कार्टून पार कर दिए, जिनकी कीमत तकरीबन 13 लाख रुपए बताई जा रही है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज किया और चोर की तलाश शुरू कर दी, रीवा पुलिस ने 2 दिन के अंदर ही चोर को पकड़कर मामले का खुलासा किया है. 

रीवा के 50 सीसीटीवी फुटेज खंगाले 

दरअसल, रीवा के एक प्रतिष्ठित कपड़ा व्यवसाई सुरेश मेहनानी ने बीते दिनो सिटी कोतवाली थाना में शिकायत की थी. उन्होंने बताया कि शहर के घोघर मोहल्ले में उनका एक गोदाम है, बीते दिनो उनके गोदाम के शटर का ताला खोलकर कुछ लोगों ने भारी मात्रा में ब्रांडेड कपड़ो की खेप चोरी की है, जिसमें  उन्हें लाखों का नुकसान हुआ है. एसपी विवेक सिंह के निर्देश में पर सीएसपी शिवाली चतुर्वेदी के नेतृत्व में सिटी कोतवाली थाना अरविंद सिंह राठौर सहित पुलिस की टीम ने जब एक साथ शहर के विभिन्न इलाकों में लगे तकरीबन 50 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला, जिसमें एक पिकअप वाहन संदिग्ध दिखाई दिया. इस खुलासे में सायबर टीम की अहम भूमिका रही जिसके चलते आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए.

ये भी पढ़ेंः हर्षा रिछारिया की मीडिया इंफ्लुएंसर से अपील, रील बनाने को लेकर सावधान रहने को कहा

रीवा पुलिस ने 2 दिन में चोर को पकड़ा 

एडिशनल एसपी अनिल सोनकर के मुताबिक सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पिकअप वाहन की तलाश की गई. वाहन मिलते ही चोरी का खुलासा हुआ. दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों ने 13 लाख रुपए कीमत के ब्रांडेड होजरी कपड़ो की चोरी की थी, जिनके पास से चोरी का बरामद किया हुआ माल वापस मिल गया है. पुलिस ने उस पिकअप वाहन को भी जप्त किया है जिसमें लोड करके चोरी का माल पार किया गया था. चोरी की योजना बनाने वाले व्यापारी का नौकर मुख्य आरोपी विक्की लाडवानी और चोरी का माल खरीदने वाले विजय चौरसिया से पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है. उम्मीद है की अभी इनसे और भी माल बरामद होने की संभावना है.

पुलिस ने बताया कि जिस युवक ने चोरी की योजना बनाई थी वह खुद भी उसी दुकान में काम करता था और उसने नकली चाबी बनाकर गोदाम का ताला खोला और चोरी की घटना को अंजाम दिया था. मामले में उसके साथ जितने भी आरोपी थे, सभी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. 

ये भी पढ़ेंः CM मोहन ने उज्जैन को दी बड़ी सौगात, किसानों को मिलेगा सिंचाई के लिए पानी ही पानी

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Trending news

;