किसान की फसल में लगी आग, तो मंत्री ने संभाला मोर्चा, काफिला रोककर बुझाने खेत में उतरे
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2690808

किसान की फसल में लगी आग, तो मंत्री ने संभाला मोर्चा, काफिला रोककर बुझाने खेत में उतरे

MP news-शाजापुर में शनिवार शाम को एक किसान के खेत में आग लग गई. किसान का परिवार उसे बुझाने में जुटा था, इसी बीच खेत में मंत्री इंदर सिंह परमार भी खेत में पहुंचे और आग बुझाने में मदद की. 

 

किसान की फसल में लगी आग, तो मंत्री ने संभाला मोर्चा, काफिला रोककर बुझाने खेत में उतरे

Minister Inder Singh Parmar-मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परिवार शनिवार को शाजापुर दौरे पर थे. वह शाजापुर में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होकर शुजालपुर लौट रहे थे. इसी दौरान अचानक उन्होंने अपना काफिला रुकावाया और कुछ ऐसा किया जिसे देखकर हर कोई उनकी तारीफ करने लग गया. दरअसल, एक किसान के खेत में लगी आग को देखकर मंत्री इंदर सिंह परमार वहां पहुंचे और खुद उस आग को बुझाने के लिए पहुंच गए. इसका वीडियो भी सामने आया है. 

किसान के खेत में लगी आग 
पूरा घटनाक्रम शनिवार शाम को शाजापुर के अकोदिया का है. यहां अकोदिया-शुजालपुर रोड पर फूलेन टोल नाका के पास खेत में खड़ी गेहूं की फसल में अचानक आग लग गई. आग लगने की इस घटना के बाद किसान परिवार उसे बुझाने में जुट गया. साथ में अन्य ग्रामीण भी आग बुझाने में लगे हुए थे. 

मंत्री ने बुझाई आग 
इसी बीच मंत्री इंदर सिंह परमार शाजापुर से शुजालपुर लौट रहे थे. उनका काफिला वहां से गुजरा, मंत्री ने फसल में आग लगी देखी तो ड्राइवर को गाड़ी रोकने के लिए कहा. तुरंत वे गाड़ी से उतरे और खेत में पहुंच गए. आग बुझाने में किसान परिवार की मदद करने लग गए. पूरी घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें मंत्री आग बुझाते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो को देखकर लोग उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार की संवेदनशीलता की जमकर सराहना की जा रही है.

नुकसान के बारे में पूछा
इस घटना के बाद इंदर सिंह परमार पीड़ित किसान से भी मिले, उन्होंने किसान से नुकसान के बारे में भी जानकारी ली. वहीं फूलेन गांव के रहने वाले किसान केदार सिंह मेवाड़ा ने बताया कि 7 बीघा खेत में गेहूं की फसल लगाई थी. फसल पूरी तरह पककर तैयार हो गई. शनिवार को बिजली लाइन में हुए शॉर्ट सर्किट के कारण खेत में आग लग गई. इसमें करीब तीन बीघा फसल जल गई. 

यह भी पढ़े-मंच पर पहुंचते ही सांसद ने खोया आपा, बीच सभा में अधिकारियों को सुनाई खरी-खोटी, जानें वजह

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news

;