डॉक्टर की दवा ने नहीं किया बच्चे पर असर, तो अस्पताल में मां को आई देवी, सज गया दरबार
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2764816

डॉक्टर की दवा ने नहीं किया बच्चे पर असर, तो अस्पताल में मां को आई देवी, सज गया दरबार

MP News: मध्य प्रदेश के शिवपुरी मेडिकल कॉलेज में तब हंगामा मच गया. जब कुछ लोग परिसर में बैठे देवी का आह्वान कर रहे थे. बच्चे पर दवा का असर नहीं हुआ तो घरवाले उसे जादू-टोना समझ परिसर में देवी का दरबार सजा दिया. अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

 

shivpuri news
shivpuri news

Shivpuri News: मध्य प्रदेश के शिवपुरी से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां दवा काम नहीं आई तो मरीज के परिजनों ने मेडिकल कॉलेज के परिसर में ही देवी का दरबार सजा दिया. मेडिकल कॉलेज के परिसर को इस हाल में देख वहां मौजूद सभी लोग हैरान रह गए. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

अस्पताल बना देवी का दरबार
ये घटान शिवपुरी के मेडिकल कॉलेज का बताया जा रहा, जहां बच्चे का तबीयत खराब होने पर घरवालों ने आखिर में दवा नहीं बल्कि देवी का सहारा लिया. परिजनों का कहना है कि उन्होंने अपने 12 साल के बेटे को रविवार की शाम इस मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया था. लेकिन स्वास्थ में सुधार न होने की वजह से उन्होंने भक्ति का सहारा लिया और कॉलेज परिसर में मां का दरबार सजाया.

जादू-टोना का था शक
परिजनों ने आगे बताया कि वे शिवपुरी के बागौदा के निवासी हैं और अपने बच्चे की खराब तबियत को लेकर चिंतित थे जिसके बाद उन्होंने अपने बेटे को शिवपुरी के  मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया था लेकिन उनके बेटे की स्थिति में कुछ खास सुधार ना देख पाने की वजह से उन्हें और बाकी घरवालों को जादू-टोना का संदेह हुआ. उन्हें लगा कि किसी ने उनके सुपुत्र पर जादू-टोना कर दिया है जिसकी वजह से वो ठीक नहीं हो पा रहा है.

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे कई सारी महिलाएं एकजुट होकर कॉलेज परिसर में देवी का आह्वान कर रही हैं. कुछ ही देर बाद, देवी एक महिला पर सवार हो जाती हैं. महिला पर सवार देवी खुद जादू-टोने वाली बात को पूरे परिवार के सामने बताती हैं. जिसपर बच्चे का पिता देवी से अपने बच्चे के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता है. पिता ने कहा कि देवी मैं आपके नाम के दो बकरे बंधवा देता हूं. बस मेरे बच्चे को दवा लग जाए. पिता की बात सुन देवी उसे चिंता मुक्त होने को कहती है फिर महिला पर से चली जाती हैं. देवी के जाने के बाद सभी महिलाएं भी परिसर से उठ कर चली जाती हैं. सोशल मीडिया पर इस पूरे दृश्य को देखकर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

Trending news

;