शिवराज कैबिनेट मीटिंग: 3 बड़ी योजनाओं को मंजूरी, आवारा पशुओं पर हुआ ये फैसला, कई पदों पर भर्ती
Advertisement

शिवराज कैबिनेट मीटिंग: 3 बड़ी योजनाओं को मंजूरी, आवारा पशुओं पर हुआ ये फैसला, कई पदों पर भर्ती

सोमवार को शिवराज कैबिनेट की बैठक का आयोजन किया गया. इसमें कई बड़े प्रस्तावों को लेकर चर्चा हुई और उन्हें मंजूरी दी गई. सोमवार को हुई बैठक में कैबिनेट ने 3 बड़ी परियोजनाओं पर मुहर लगा दी है.

शिवराज कैबिनेट मीटिंग: 3 बड़ी योजनाओं को मंजूरी, आवारा पशुओं पर हुआ ये फैसला, कई पदों पर भर्ती

भोपाल: सोमवार को शिवराज कैबिनेट की बैठक का आयोजन किया गया. इसमें कई बड़े प्रस्तावों को लेकर चर्चा हुई और उन्हें मंजूरी दी गई. सोमवार को हुई बैठक में कैबिनेट ने 3 बड़ी योजनाओं पर मुहर लगा दी है. इस संबंध में जानकारी सरकार के प्रवक्ता एवं गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दी है. उन्होंने बताया कि बैठक में संत रविदास स्वरोजगार योजना, डॉ. भीमराव आंबेडकर आर्थिक कल्याण योजना, मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति विशेष परियोजना को स्वीकृति दी गई.

आवारा पशुओं पर सख्ती
नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि नगरीय निकायों में सार्वजनिक स्थानों पर मवेशी या अन्य पशुओं को खुला छोड़ दिया जाता है. इसके कारण व्यक्तियों को क्षति और संपत्तियों को नुकसान पहुंचता है. यातायात भी बाधित होता है. इसे देखते हुए जुर्माना राशि बढ़ाने का निर्णय लिया गया है. उच्च न्यायालय ने भी विभिन्न याचिकाओं में इससे संबंधित आदेश दिए थे.ॉ

       छोटे बच्चे का Vulgar जवाब, lady teacher के सवाल पर बोला...

इन फैसलों पर लगी मुहर
- मध्य प्रदेश नगर पालिक विधि (संशोधन) अध्यादेश-2022 के प्रारूप को मंजूरी. इसके तहत अब सड़क या सार्वजनिक स्थान मवेशी या अन्य पशु के बांधने या छोड़ने पर संबंधित व्यक्ति से 1000 रुपए जुर्माना वसूला जाएगा.
- दतिया में मोटर ट्रांसपोर्ट स्कूल की स्थापना एवं नवीन पदों को सृजन करने की मंजूरी कैबिनेट द्वारा दी गई है
- घूमंतू एवं अर्द्ध-घुमंतू जनजाति विभाग का नाम बदलकर विमुक्त घुमंतू एवं अर्द्ध-घुमंतू कल्याण विभाग करने का निर्णय
- कैबिनेट में संत रविदास स्व-रोजगार योजना को मंजूरी. इस योजना में 1 लाख से 50 लाख रुपए तक का लोन व्यवसाय के लिए दिया जाएगा
- डॉ. भीमराव अंबेडकर आर्थिक कल्याण योजना को मंजूरी. इसमें स्व-रोजगार के लिए 10 हजार से 1 लाख रुपए तक का लोन दिया जाएगा
- प्राकृतिक कृषि विकास बोर्ड के गठन का निर्णय हुआ है. इसके अध्यक्ष मुख्यमंत्री होंगे.
- प्रधान मुख्य वन संरक्षक के चार पद के निर्माण की स्वीकृति
- अस्पताल प्रबंधन के लिए उप रजिस्ट्रार, अस्पताल प्रबंधक, सहायक प्रबंधक तथा बायोमेडिकल इंजीनियर के कुल 69 पदों के सृजन की मंजूरी
- प्रदेश के 42 आइटीआइ में प्रशिक्षण संस्थाओं के उन्नयन के लिए पैनआइटीआइ एलुमनी रीच फार मध्य प्रदेश फाउंडेशन के गठन और बोर्ड आफ गवर्नर्स के गठन की स्वीकृति
- गेहूं और धान की जगह अन्य फसलों को प्रोत्साहित करने के लिए फसल विविधीकरण योजना को मंजूरी
- सीधी में 1200 मेगावाट क्षमता की ताप विद्युत परियोजना की जगह अब 300 मेगावाट सौर ऊर्जा परियोजना की स्थापना की जाएगी

सीएम ने क्या कहा
बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि 9 जनवरी को प्रवासी भारतीय दिवस है, जिसमें पूरे दुनिया भर से एनआरआई आते हैं. मैंने माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया इस बार ये मध्य प्रदेश में किया जाए. उपयुक्त स्थान इंदौर की एयर कनेक्टिवी सबसे ज्यादा है. उसकी स्वीकृति भी हमें मिल चुकी है. 4-5-6 नवंबर को होने वाली इन्वेस्टर समिट अब 7 और 8 जनवरी को करेंगे. इसके बाद 9 और 10 नवंबर को प्रवासी भारतीय दिवस का आयोजन होगा.

LIVE TV

Trending news