MP के किसानों के लिए खुशखबरी: शिवराज सरकार ने लिया बड़ा फैसला, होगा फायदा
Advertisement

MP के किसानों के लिए खुशखबरी: शिवराज सरकार ने लिया बड़ा फैसला, होगा फायदा

शिवराज सरकार ने किसानों के हित में बड़ा फैसला लिया है, जो किसानों के लिए राहत भरी खबर मानी जा रही है. 

MP के  किसानों के लिए खुशखबरी:  शिवराज सरकार ने लिया बड़ा फैसला, होगा फायदा

प्रमोद शर्मा/भोपालः मध्य प्रदेश में किसानों के लिए खुशखबरी सामने आई है. शिवराज सरकार ने धान खरीदी की तारीख बढ़ा दी है. कृषि मंत्री कमल पटेल ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है.  जो किसानों के लिए बड़ी राहत की बात मानी जा रही है. बता दें कि बारिश और ओलावृष्टि से धान खरीदी का काम प्रभावित हुआ था. 

20 जनवरी तक बढ़ाई धान खरीदी 
कृषि मंत्री कमल पटेल ने ट्वीट करते हुए बताया कि ''संकट के समय ओलावृष्टि से प्रभावित किसान भाईयों के साथ भाजपा सरकार पूरी तरह से साथ खड़ी है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में राज्य सरकार ने ओलावृष्टि प्रभावित किसानों के हित में लिए निम्न महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं. ओलावृष्टि से प्रदेश के 22 जिलों में 2 लाख हेक्टेयर से ज्यादा का नुकसान किसानों को हुआ है. फिलहाल धान की खरीदी रुकी हुई है. इसलिए धान की खरीदी 20 जनवरी तक बढ़ाई जा रही है.''

सरकार ने की महत्वपूर्ण घोषणाएं 

  • ओलावृष्टि से जिन किसानों को 50 प्रतिशत से अधिक नुकसान हुआ है उन्हें 30 हजार रुपए प्रति हेक्टेयर राहत राशि दी जाएगी. 
  • फसल बीमा के तहत नुकसान की 25 प्रतिशत राशि अभी और 75 प्रतिशत राशि किसान भाइयों को बाद में दी जाएगी. 
  • क्षतिग्रस्त हुई फसल का वीडियोग्राफी के साथ सर्वे कर सर्वे सूची की एक कॉपी पंचायत में चिपकाई जाएगी. 
  • अल्पकालीन ऋण को मध्यमकालीन ऋण में परिवर्तित कर दिया जाएगा और उसका ब्याज भी राज्य सरकार भरवाएगी. 
  • ओलावृष्टि से जिन किसान भाईयों के पशुओं की मृत्यु हुई है उन्हें गाय-भैंस की मृत्यु पर 30 हजार रु, बैल-भैंसा की मृत्यु पर 25 हजार रु, बछड़ा-बछड़ी की मृत्यु पर 16 हजार रु. भेड़-बकरी की मृत्यु पर 3 हजार रु राहत राशि दी जाएगी. 
  • ओलावृष्टि  से प्रभावित किसान भाईयों की बेटी का विवाह भी राज्य सरकार करवाएगी.

पूरा धान खरीदी शिवराज सरकार 
इसके अलावा जो किसान ऐसे हैं जिनके पास खरीद का एसएमएस जाने के बावजूद किन्हीं कारणों से दिया गया समय निकल गया. उनके धान की तुलाई नहीं हो पाई. ऐसे किसानों के पास फिर से एसएमएस जाएगा, उन्हें मंडी में आने का वक्त मिलेगा और सरकार एक-एक दाना खरीदेगी. मध्य प्रदेश में 29 नवंबर 2021 से 15 जनवरी 2022 तक ही खरीद होनी थी. लेकिन किसानों की मांग को देखते हुए सरकार ने थोड़ा और वक्त देने का फैसला किया है. 

मध्य प्रदेश हुई रिकॉर्ड धान की खरीदी 
बता दें कि मध्य प्रदेश में इस साल धान की रिकॉर्ड खरीद हुई है. प्रदेश में  13 जनवरी 2022 तक 37.37 लाख मिट्रिक टन धान की खरीद हुई है. इसके अलावा जबकि खरीफ मार्केटिंग सीजन में 2020-21 में 37.27 लाख मिट्रिक टन धान खरीदा गया था. साल 2019-20 में 25.97 लाख टन की ही खरीद हुई थी. उससे पहले इससे भी कम सिर्फ 21 लाख टन ही खरीदा गया था. इन आंकड़ों को देखने के बाद पता चल रहा है कि राज्य सरकार ने इस बार सबसे अधिक धान खरीदा है. इसके बाद भी अभी किसानों की धान पूरी तरह से खरीदी नहीं गई है. जिससे माना जा रहा है कि इस साल धान खरीदी पूरी होने के बाद नया रिकॉर्ड बनेगा. 

ये भी पढ़ेंः MP में कॉलेज परीक्षाओं को लेकर बड़ा फैसला, मंत्री मोहन यादव ने बताया इस बात पर बनी सहमति

WATCH LIVE TV

Trending news