कांग्रेस के आरोपों पर प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि इनको ज्ञान नहीं है कि बजट में जीरो भी आता है.
Trending Photos
प्रमोद शर्मा/भोपालः मध्य प्रदेश की राजनीति में आदिवासियों का मुद्दा हमेशा से अहम रहा है. विधानसभा के शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन भी आदिवासियों के मुद्दे पर खूब हंगामा हुआ. दरअसल विधानसभा की कार्यवाही के दौरान कांग्रेस ने आरोप लगाया कि सरकार ने अनुपूरक बजट में आदिवासियों के लिए सिर्फ 400 रुपए का प्रावधान किया है. कांग्रेस ने इस आदिवासियों का अपमान बता दिया. वहीं कांग्रेस के इस आरोप पर सरकार ने पलटवार किया है और कहा है कि कांग्रेस को आदिवासियों का गौरव सम्मान बर्दाश्त नहीं हो रहा है.
कांग्रेस विधायक ने लगाया आरोप
कांग्रेस विधायक ओमकार सिंह मरकाम ने एक बयान में कहा कि आदिवासियों के लिए अनुपूरक बजट में 400 रुपए का प्रावधान किया गया है. जनजातीय कार्य के लिए सिर्फ 400 रुपए का प्रावधान किया. यह आदिवासियों का अपमान है. कांग्रेस विधायक ने ये भी आरोप लगाया कि सदन में बजट पर चर्चा नहीं हुई फिर कैसे बजट पारित कर दिया? इस बजट से आदिवासियों का विकास कैसे होगा. इसके बाद कांग्रेस विधायकों ने इस मुद्दे पर जमकर हंगामा किया.
भाजपा ने किया पलटवार
कांग्रेस के आरोपों पर प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि इनको ज्ञान नहीं है कि बजट में जीरो भी आता है. हम बजट में एक रुपए का प्रावधान भी कर सकते हैं. यह बजटीय प्रावधान है बाद में काम होते हैं! वहीं पूर्व मंत्री हरिशंकर खटीक ने कहा कि कांग्रेस को आदिवासियों का सम्मान बर्दाश्त नहीं हो रहा है. इसलिए सदन में बेवजह हंगामा किया. कांग्रेस ने आदिवासियों से किनारा कर लिया है इसलिए कांग्रेस बौखलाई हुई है. आदिवासी भाजपा के साथ हैं.
बता दें कि शिवराज सरकार ने आज विधानसभा में 10 हजार करोड़ का अनुपूरक बजट पेश किया. किसी विभाग या मद में बजट में आवंटित राशि कम पड़ने की स्थिति में अनुपूरक बजट पेश किया जाता है.