CM शिवराज ने खोला पिटारा, बोले- 2023 तक हर घर में पहुंचेगा शुद्ध पानी, सामान्य वर्ग आयोग बनाएंगे
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh984656

CM शिवराज ने खोला पिटारा, बोले- 2023 तक हर घर में पहुंचेगा शुद्ध पानी, सामान्य वर्ग आयोग बनाएंगे

कांग्रेस ने संबल योजना बंद कर दी, हमने उसे फिर से शुरू किया है. सीएम ने कहा कि गरीब प्रतिभाशाली बच्चों की उच्च शिक्षा की फीस प्रदेश सरकार भरेगी.

सतना में जनदर्शन यात्रा के दौरान नागरिकों से संवाद करते सीएम

संजय लोहानी/सतना: मध्य प्रदेश के सतना जिले में जनदर्शन कार्यक्रम में पहुंच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ी घोषणा की. सीएम ने कहा कि वर्ष 2023 तक हर हाल में शिवराजपुर में बरगी बांधा का पानी लेकर आएंगे. इतना ही शिवराजपुर में बिजली का सब-स्टेशन बनाया जाएगा, इससे बिजली बनेगी और लोगों को निर्बाध बिजली मिलेगी. सीएम ने कहा कि गांवों में नल-जल योजना के तहत हर घर में टोटी वाला नल लगाकर जनता को शुद्ध पानी देंगे. वहीं सीएम ने सख्त लहजे में कहा कि राशन माफिया छोड़े नहीं जाएंगे. गरीबों को मिलने वाले राशन में अगर हेर-फेर हुई तो छोड़ूंगा नहीं. प्रदेश में सामान्य वर्ग आयोग का गठन किया जाएगा.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मुझे इस बात कि खुशी है कि अकेले रैगांव विधानसभा क्षेत्र में 300 करोड़ रुपये गेहूं और 150 करोड़ की धान समर्थन मूल्य पर खरीदी गई है. अगल तीन साल में इस क्षेत्र में हर घर में नल का पानी पहुंचाया जाएगा.

आदिवासियों के खिलाफ अत्याचार की घटनाओं पर सरकार सख्त, सीएम ने लिया बड़ा एक्शन

सीएम ने कहा कि प्रदेश में सामान्य वर्ग आयोग का गठन किया जाएगा. यह सामान्य वर्ग के कल्याण, शिक्षा और रोजगार की योजना तैयार करेगा. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने तय किया है कि नवंबर तक गरीबों को मुफ्त में अनाज प्रदान किया जाएगा. प्रदेश सरकार भी गरीबों को सस्ती दर पर राशन दे रही है. गरीबों के लिए इस साल प्रदेशभर में 8 लाख मकान बनाए जाएंगे. तीन साल के भीतर सभी गरीबों के खातों में मकाने बनवाने का पैसा दे दिया जाएगा. कांग्रेस ने संबल योजना बंद कर दी, हमने उसे फिर से शुरू किया है. सीएम ने कहा कि गरीब प्रतिभाशाली बच्चों की उच्च शिक्षा की फीस प्रदेश सरकार भरेगी.

MP के इस जिले में सिर्फ 3 घंटे में बना 'बैलून हॉस्पिटल', 50 मरीज हो सकेंगे भर्ती, सुविधाएं चौंका देंगी!

शिवराज सिंह ने शिवराजपुर में कहा कि 30 सितम्बर तक सतना में सबको टीका लगवा दिया जाएगा. मुफ्त अनाज के लिए शिविर लगाने के निर्देश दे रहा हूं, कोई छूट गया तो उसको दिया जाए. सीएम ने कहा कि अब अचानक उतर कर आऊंगा तब किसी पात्र ने कहा कि नहीं मिला तो गड़बड़ी करने वाले को नहीं छोडूंगा. सीधे हथकड़ी लगा जेल भेजूंगा. निःशुल्क अन्न सरेआम बंटना चाहिए, हर महीने की 7 तारीख को जनता को जोड़ कर राशन देने का निर्देश उन्होंने अधिकारियों को दिया. साथ ही कहा कि अगर उस दिन नहीं बंटा तो 8 को 9 को बांटो. आयुष्मान योजना के कार्ड जिले में सब पात्र के बने होने चाहिए. इस योजना के तहत 5 लाख तक का नि:शुल्क इलाज सभी सरकारी और चिन्हित प्राइवेट अस्पताल में प्रदान किया जाएगा. शिवराजपुर में 18 करोड़ की लागत से सीएम राइज स्कूल बनेगा.

WATCH LIVE TV

Trending news