Shri Laddu Gopal Shop Jabalpur: भगवान भरोसे दुकान, अभी तक आपने यह सिर्फ कहावतों में सुनी होगी. लेकिन जबलपुर के एक युवक ने इसे चरितार्थ करते हुए सचमुच भगवान भरोसे अपनी दुकान चला रहे हैं. उनके दुकान पर ना तो वे खुद बैठते हैं और ना ही कोई नौकर, बल्कि वह दुकान भगवान भरोसे ही चलती है.
Trending Photos
Laddu Gopal Shop Jabalpur: मध्य प्रदेश के जबलपुर की एक लड्डू की दुकान इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. ऐसा इसलिए क्योंकि इस दुकान के मालिक ने इसे सचमुच भगवान के भरोसे छोड़ दिया. इस दुकान के अंदर न कोई सेल्स मैन है न ही कोई कैशियर और ना तो यहां ग्राहकों का हिसाब-किताब करने के लिए यहां कोई ऐसी मशीन लगाई गई है. यहां आने वाला ग्राहक अपनी जरुरत की हिसाब से मिठाई उठाता है और उस पूरी ईमानदारी के साथ पैसे वहां रखकर चला जाता है. आइए जानते हैं इस अनोखे दुकान के बारे में...
कुछ ही दिन में फेमस हो गई दुकान
जबलुपर में यह अनोखी दुकान कोई और नहीं बल्कि शास्त्री ब्रिज के पास रहने वाले भगवान श्री लड्डू गोपाल के भक्त विजय पांडे ने खोली है. जिसे वह अपने या किसी सेल्स मैन के भरोसे नहीं, बल्कि भगवान के भरोसे चला रहे हैं. इस दुकान का नाम भी भगवान लड्डू गोपाल के नाम पर रखा गया है. इस दुकान को खुले अभी कुछ ही दिन हुए हैं. लेकिन यह इतनी फेमस हो गई है, कि यहां न सिर्फ जलबलुपर बल्कि पड़ोसी जिलों से भी लोग आ रहे हैं. दुकान मालिक विजय पांडे के मुताबिक, इस दुकान से होने वाले आय को बच्चों की शिक्षा और इलाज पर खर्च किया जाएगा.
दुकान मालिक विजय पांडे ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि उन्हें पूरा भरोसा है कि लोग लड्डू गोपाल से धोखा नहीं मिलेगा. इस दुकान की सबसे बड़ी खासियत है कि अगर किसी ग्राहक के पास पैसे नहीं है तो भी वह यहां से मिठाई ले जा सकता है. यहां किसी को पैसे के लिए बाध्य नहीं किया जाता है.
जानिए इस दुकान की क्या है खासियत
इस दुकान की सबसे बड़ी खासियत है कि यहां 250 ग्राम, 500 ग्राम के अलग-अलग लड्डू के पैकेट रखे हुए हैं. इन सभी पर रेट लिखा है. इसके साथ ही दुकान पर जहां दुकानदार को बैठना चाहिए वहां, भगवान लड्डू गोपाल की प्रतिमा रखी हुई है. ग्राहक अपने पसंद और डिमांड से पैकेट उठाते हैं और खुद हिसाब कर उतना पैसा वहां रखकर चले जाते हैं. ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए वहां पेमेंट के 3 ऑप्शन रखे गए हैं. ग्राहक चाहे तो क्यूआर कोड से ऑनलाइन पेमेंट कर सकता है. वहीं, नकद वालों के लिए बॉक्स रखा हुआ है. इसके साथ ही पास में कुछ खुले पैसे भी रखे हुए हैं. ताकि ग्राहकों को किसी प्रकार की दिक्त ना हो. इसके अलावा अगर किसी ग्राहक के पास पैसे नहीं है तो भी वह यहां से लड्डू ले जा सकता है.
वजन के लिए रखा हुआ है मशीन
दुकान के मालिक विजय पांडे ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि यह दुकान 24 घंटे खुली रहती है. दुकान पर लड्डू लेने आने वाले ग्राहक को किसी से कुछ भी पूछने की जरूरत नहीं है. वह खुद अपने हिसाब से लड्डू के पैकेट उठा सकता है. अगर उसे वजह को लेकर शंका है तो वहां वजन मशीन भी रखा हुआ है. जिस पर वजन कर सकता है. हालांकि, अभी तक किसी ने वजन मशीन का उपयोग नहीं किया है.
ये भी पढ़ें- MP में BJP को कब मिलेगा नया बॉस ? होली पूरी, सियासी चर्चा शुरू, भोपाल से दिल्ली तक हलचल
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!