पहले चिमटे से की पिटाई, फिर पत्थर से कुचला सिर, सीधी में झाड़ फूंक के बाद नाबालिग की हत्या
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2549646

पहले चिमटे से की पिटाई, फिर पत्थर से कुचला सिर, सीधी में झाड़ फूंक के बाद नाबालिग की हत्या

mp news-सीधी में पिता ने अपनी ही 16 साल की नाबालिग बेटी की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी. नाबालिग पिछले 3 दिनों से कुछ बड़बड़ा रही थी, उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. आरोपी की पत्नी ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई. 

पहले चिमटे से की पिटाई, फिर पत्थर से कुचला सिर, सीधी में झाड़ फूंक के बाद नाबालिग की हत्या

madhya pradesh news-सीधी में अंधविश्वास के चलते हत्या का मामला सामने आया है. यहां शख्स ने अपनी नाबालिग बेटी की हत्या कर दी, हत्या से पहले आरोपी पिता ने बेटी को चिमटे से भी पीटा था. नाबालिग की मानसिक स्थिति  ठीक नहीं थी, वह अक्सर कुछ न कुछ बड़बड़ाती रहती थी. जिसके लिए परिजनों ने झाड़ फूंक भी कराया था. 

आरोप है कि जब झाड़ फूंक से बेटी ठीक नहीं हुई तब पिता ने उसे मौत के घाट उतार दिया. पत्थर से कुचलकर उसकी हत्या कर दी. 

अक्सर बड़बड़ती थी नाबालिग 

बताया जा रहा है कि नाबालिग कुछ दिनों से अजीब हरकतें कर रही थी, उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. वह अक्सर कुछ बड़बड़ाती रहती थी, और घर छोड़कर चली जाती थी. उसके पिता सुखपति सिंह गोड़ ने ठीक कराने के लिए झाड़ फूंक का सहारा लिया, लेकिन वह ठीक नहीं हुई.  जब वह ठीक नहीं हुई, तब नाराज पिता ने  चिमटे से शरीर पर कई वार किए. मारपीट से परेशान होकर लड़की भागने लगी, तब पत्थर से सिर पर वार कर दिया जिससे वह घायल हो गई और उसकी मौत हो गई.

पत्नी ने की शिकायत

आरोपी ने घर पहुंचकर सारा घटनाक्रम पत्नी को बताया, तब उसने कोतवाली थाने पहुंचकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.  इसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार किया. थाना प्रभारी कोतवाली अभिषेक उपाध्याय ने बताया कि पिछले तीन साल से गीता सिंह मानसिक रूप से बीमार थी. बेटी की बीमारी की वजह से पिता डिप्रेशन में था, इस कारण उसने वारदात को अंजाम दिया. मामले की जांच की जा रही है. 

 

Trending news