Minister Vijay Shah: विजय शाह के मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी, इससे पहले गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने तत्काल सुनवाई करने से इंकार कर दिया था. विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान दिया था.
Trending Photos
MP News: ऑपरेशन सिंदूर की ब्रीफिंग करने वाली कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान देने वाले मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह फिलहाल देशभर में चर्चा में हैं. एमपी हाईकोर्ट उन पर एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश दे चुका है, जिसके बाद मामला दर्ज भी हो गया है. वहीं इस मामले में विजय शाह ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई थी, जिस पर गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने तत्काल सुनवाई से इंकार कर दिया था, हालांकि आज सुप्रीम कोर्ट में मामले की सुनवाई होनी है. विजय शाह के खिलाफ लगातार मध्यप्रदेश और दूसरे प्रदेशों में भी प्रदर्शन हो रहा है. आज भी भोपाल में महिला कांग्रेस उनके खिलाफ प्रदर्शन करेगी.
सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
दरअसल, कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान देने के मामले के बाद सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को मंत्री विजय शाह की याचिका पर सुनवाई मना कर दिया था. सुप्रीम कोर्ट की तरफ से पूछा गया कि वह हाईकोर्ट क्यों नहीं गए, इसके अलावा वह जिस तरह के बयान दे रहे हैं, उन्हें यह देखना चाहिए की वह कैसे हालात में हैं ?, आप जिम्मेदार पद पर हैं और आपको अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए. बता दें कि इसके खिलाफ शाह ने सीनियर एडवोकेट विभा मखीजा के जरिए 'अर्जेंट हियरिंग' याचिका लगाई थी, जिस पर चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (सीजेआई) बीआर गवई ने मौखिक रूप से कहा 'राज्य के कैबिनेट मंत्री जैसे संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति को बहुत सोच समझकर बोलना चाहिए, राज्य के मंत्री के रूप में उनके मुंह से निकला प्रत्येक शब्द जिम्मेदारी भरा होना चाहिए.'
ये भी पढ़ेंः MP के इन जिलों में अगले कुछ घंटों में ओले और बारिश का अलर्ट! अगले 4 दिन ऐसा ही रहेगा
विजय शाह के वकील ने दलील दी कि शाह के बयान को व्यापक रूप से गलत समझा गया है और मीडिया ने बयान को संदर्भ के बाहर ले लिया है, वह इस मामले में माफी भी मांग चुके हैं, ऐसे में शाह ने मामले में सुनवाई होने तक कोई भी दंडात्मक कदम नहीं उठाने की मांग की है, ऐसे में सुप्रीम कोर्ट ने मामले में हाईकोर्ट जाने का निर्देश दिया है. खंडपीठ की तरफ से कहा गया 'जाओ और हाईकोर्ट में आवेदन करो, हम कल इस पर सुनवाई करेंगे.' जिस पर आज सुनवाई होनी है. मामले में यह सुनवाई अहम मानी जा रही है.
विजय शाह की लोकेशन नहीं मिल रही
वहीं विवादित बयान देने के बाद विजय शाह की कोई लोकेशन नहीं मिल रही है, भोपाल, खंडवा और इंदौर तीनों जगह पर उनका आधिकारिक निवास है, लेकिन तीनों ही जगह पर कल मंत्री नहीं मिले. वहीं कांग्रेस समेत दूसरे दल लगातार उनके खिलाफ प्रदर्शन कर रही है. भोपाल में भी आज शाह के खिलाफ महिला कांग्रेस बड़ा प्रदर्शन करेगी. वहीं इस मामले में राजनीति भी जमकर हो रही है, जिससे यह मामला पूरे देश में चर्चा में बना हुआ है.
ये भी पढ़ेंः MP News: हाईकोर्ट का बड़ा फैसला,NEET UG रिजल्ट पर रोक, NTA से मांगा 4 हफ्ते में जवाब
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!