इस तोते को ऑस्कर अवार्ड मिलना चाहिए!, नहीं देखा होगा ऐसा तोता, एक्टिंग देख घूम जाएगा सिर
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2558638

इस तोते को ऑस्कर अवार्ड मिलना चाहिए!, नहीं देखा होगा ऐसा तोता, एक्टिंग देख घूम जाएगा सिर

viral news-इंटरनेट पर वायरल हो रहे एक तोते को एक्टिंग करते और उसकी अंग्रेजी सुनकर आपका दिमाग सन्न रह जाएगा. यह तोता बड़े-बड़े एक्टर्स को मात दे रहा है. इस अनोखे तोते का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. 

 

इस तोते को ऑस्कर अवार्ड मिलना चाहिए!, नहीं देखा होगा ऐसा तोता, एक्टिंग देख घूम जाएगा सिर

viral video-सोशल मीडिया पर रोजाना कुछ न कुछ वायरल होता रहता है. कभी अजीबोगरीब स्टंट के वीडियो तो कभी पशु-पक्षियों के वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं. इन वायरल वीडियो में पशु-पक्षियों की प्रजाती के साथ इंसानों की भी नई प्रजातियां देखने को मिल जाती है. खैर सब जानते है कि तोता एक पालतू पक्षी है, जिसे लोग अक्सर अपने घरों में पालते हैं. 

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक तोते का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसे देख लोगों ने अपना सिर पकड़ लिया. वीडियो में तोता ने अपनी स्किल्स दिखाकर हर किसी को हैरान कर दिया. 

इंग्लिश बोल रहा है तोता
वायरल वीडियो में तोता कमाल की एक्टिंग के साथ इंग्लिश बोलता नजर आ रहा है. यह तोता अपनी मालकिन को यह समझाने की कोशिश कर रहा है कि उसे जुकाम हो गया है. अपनी बात को साबित करने के लिए तोता खांसने और छींकने की एक्टिंग भी करता है. आगे वीडियो में यह तोता किसी बुजुर्ग इंसान की तरह अपनी तकलीफ भी मालकिन से साझा कर रहा है. तोता इंग्लिश में अपनी मालिकन से कह रहा है कि 'मम्मा मैं बहुत बीमार हूं'. इसके जबाव में मालकिन कहती है कि लगता नहीं है की तुम बीमार हो. इसके बाद वह गले में खिचखिच होने के एक्टिंग करता है और कहता है 'ओह मैं बीमार हूं'. 

वायरल हो रहा वीडियो
मालकिन के साथ तोते को बात करते तोते के इस वीडियो को देख लोगों का दिमाग हिल गया. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @cosmothefunnyparrot नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, इस वीडियो को अब तक लगभग एक लाख लोगों ने देखा है. साथ ही वीडियो को करीब 28 हजार लोगों ने लाइक भी किया है. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Cosmo The Funny Parrot (@cosmothefunnyparrot)

लोगों ने किए कमेंट्स
लोगों को यह वीडियो बहुत पसंद आया. लोगों ने तोते की इंग्लिश और उसकी एक्टिंग की जमकर तारीफ की. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- तोते के इस एक्टिंग के लिए उसे ऑस्कर अवॉर्ड से नवाजा जाना चाहिए. दूसरे ने लिखा- इस तोते की एक्टिंग को 21 तोपों की सलामी

Trending news