viral video-सोशल मीडिया पर रोजाना कुछ न कुछ वायरल होता रहता है. कभी अजीबोगरीब स्टंट के वीडियो तो कभी पशु-पक्षियों के वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं. इन वायरल वीडियो में पशु-पक्षियों की प्रजाती के साथ इंसानों की भी नई प्रजातियां देखने को मिल जाती है. खैर सब जानते है कि तोता एक पालतू पक्षी है, जिसे लोग अक्सर अपने घरों में पालते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक तोते का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसे देख लोगों ने अपना सिर पकड़ लिया. वीडियो में तोता ने अपनी स्किल्स दिखाकर हर किसी को हैरान कर दिया. 


इंग्लिश बोल रहा है तोता
वायरल वीडियो में तोता कमाल की एक्टिंग के साथ इंग्लिश बोलता नजर आ रहा है. यह तोता अपनी मालकिन को यह समझाने की कोशिश कर रहा है कि उसे जुकाम हो गया है. अपनी बात को साबित करने के लिए तोता खांसने और छींकने की एक्टिंग भी करता है. आगे वीडियो में यह तोता किसी बुजुर्ग इंसान की तरह अपनी तकलीफ भी मालकिन से साझा कर रहा है. तोता इंग्लिश में अपनी मालिकन से कह रहा है कि 'मम्मा मैं बहुत बीमार हूं'. इसके जबाव में मालकिन कहती है कि लगता नहीं है की तुम बीमार हो. इसके बाद वह गले में खिचखिच होने के एक्टिंग करता है और कहता है 'ओह मैं बीमार हूं'. 


वायरल हो रहा वीडियो
मालकिन के साथ तोते को बात करते तोते के इस वीडियो को देख लोगों का दिमाग हिल गया. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @cosmothefunnyparrot नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, इस वीडियो को अब तक लगभग एक लाख लोगों ने देखा है. साथ ही वीडियो को करीब 28 हजार लोगों ने लाइक भी किया है. 



लोगों ने किए कमेंट्स
लोगों को यह वीडियो बहुत पसंद आया. लोगों ने तोते की इंग्लिश और उसकी एक्टिंग की जमकर तारीफ की. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- तोते के इस एक्टिंग के लिए उसे ऑस्कर अवॉर्ड से नवाजा जाना चाहिए. दूसरे ने लिखा- इस तोते की एक्टिंग को 21 तोपों की सलामी