MP Weather News: मध्य प्रदेश में पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी और पश्चिमी विक्षोभ के कारण तापमान में तेजी से गिरावट आई है. भोपाल में नवंबर माह का सबसे ठंडा दिन दर्ज किया गया है. मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में शीत लहर की चेतावनी जारी की है. ठंड और कोहरे का डबल अटैक लोगों के लिए मुश्किलें बढ़ा रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में तापमान में और अधिक गिरावट की संभावना है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: शनिवार को सोने की कीमतों में तेजी, चांदी के भाव स्थिर, जानें भोपाल में 10 ग्राम गोल्ड का नया रेट


मध्य प्रदेश में कैसा रहेगा मौसम
लद्दाख और कश्मीर के ऊपरी हिस्सों में हो रही बर्फबारी का असर मध्य प्रदेश में देखने को मिल रहा है, जिसके चलते प्रदेश में ठंड बढ़ गई है. खासकर उत्तरी हवाओं के असर से तापमान में गिरावट आ रही है. राजधानी भोपाल में नवंबर महीने का 10 साल का रिकॉर्ड टूट गया और यहां सीजन की सबसे ठंडी रात महसूस की गई. प्रदेश के विभिन्न शहरों में रात का तापमान 15 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने आज शीतलहर और कोहरे का खतरा बढ़ने की चेतावनी दी है, जिसके चलते ठिठुरन और बढ़ने की संभावना है.


यहां देखें तापमान
शुक्रवार को प्रदेश के पचमढ़ी शहर में रात का सबसे कम तापमान 7.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा मंडला में 8.1 डिग्री, उमरिया और राजगढ़ में 9 डिग्री, भोपाल में 9.4 डिग्री और मलाजखंड में 9.7 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं जबलपुर में दिन के अधिकतम तापमान में गिरावट देखी गई. यहां सबसे कम तापमान 26.4 डिग्री जबलपुर में दर्ज किया गया. भोपाल में 27.1 डिग्री, इंदौर में 27.2 डिग्री, ग्वालियर में 27.6 डिग्री और उज्जैन में 28.5 डिग्री तापमान दर्ज किया गया.


यह भी पढ़ें: Today Horoscope: आज किसे मिलेगा भाग्य का साथ और किसे होना पड़ेगा परेशान? जानिए अपना राशिफल


भोपाल में AQI 300 के पार
भोपाल में प्रदूषण का स्तर दिल्ली जैसा हो गया है. शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 के पार पहुंच जाने के कारण सांस लेना मुश्किल हो गया है. प्रदूषण का मुख्य कारण कूड़ा-कचरा और पराली जलाना है. बढ़ते प्रदूषण के कारण लोगों के स्वास्थ्य पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है.