Mauganj News: मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले में दर्दनाक हादसा हुआ है. जहां 75 वर्षीय बुजुर्ग कुए में गिर गए. घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची. जेसीबी की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
Trending Photos
Mauganj News: मऊगंज जिले के खटखरी गांव में एक बड़ा हादसा सामने आया है. यहां 75 वर्षीय बुजुर्ग रामगोपाल कुशवाहा सुबह 10 बजे के करीब एक सकरी कुएं में गिर गए. घटना की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अमला और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई है, लेकिन कुएं के संकरे होने के कारण बुजुर्ग को बाहर निकालने में भारी मशक्कत करनी पड़ रही है.
जानकारी के अनुसार, यह कुआं बोरवेल से चौड़ा किया गया था, जिसके चलते अंदर पहुंचने का सीधा रास्ता नहीं है. ऐसे में रेस्क्यू टीम जेसीबी मशीन की मदद से कुएं तक पहुंचने के लिए दूसरा रास्ता बनाने में जुटी हुई है. बुजुर्ग रामगोपाल कुशवाहा पिछले 15 घंटों से कुएं के अंदर फंसे हुए हैं, जिससे उनकी सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ती जा रही हैं. प्रशासनिक अधिकारी लगातार रेस्क्यू कार्य की निगरानी कर रहे हैं और जल्द से जल्द बुजुर्ग को सुरक्षित बाहर निकालने के प्रयास जारी हैं. खटखरी गांव में इस घटना से मातम का माहौल है और ग्रामीण बुजुर्ग के सुरक्षित निकलने की प्रार्थना कर रहे हैं.
ऐसे हुआ खुलासा
बताया जा रहा है कि 75 वर्षीय रामगोपाल कुशवाहा सुबह 11 बजे अपने घर से निकले थे. जब वे काफी देर तक वापस नहीं लौटे, तो चिंतित परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की, खोजबीन के दौरान, उन्हें पता चला कि रामगोपाल गांव के पास स्थित एक अत्यंत संकरी और सूखी कुएं में गिर गए हैं.
पहले ग्रामीणों ने किया निकालने का प्रयास
परिजनों और ग्रामीणों ने तुरंत उन्हें अपने स्तर पर कुएं से निकालने का प्रयास किया, लेकिन कुएं की संकरी गहराई और बनावट के कारण उन्हें सफलता नहीं मिली. इसके बाद, तत्काल पुलिस और प्रशासन को घटना की सूचना दी गई. सूचना मिलते ही कलेक्टर संजय कुमार जैन, पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार सोनी और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. बचाव कार्य में सहायता के लिए मौके पर एक मेडिकल टीम भी मौजूद है.
रिपोर्ट- अजय मिश्रा, मऊगंज