यात्रीगण कृपया ध्यान दें! भोपाल से गुजरने वाली ये ट्रेनें रद्द, घर से निकलने से पहले चेक कर ले अपनी गाड़ी
Advertisement

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! भोपाल से गुजरने वाली ये ट्रेनें रद्द, घर से निकलने से पहले चेक कर ले अपनी गाड़ी

सिंगरौली-करैला रोड-चुरकी-महदेइया के बीच नॉन इंटरलॉकिंग के कारण भोपाल से गुजरने वाली 6 ट्रेनों रद्द कर दिया गया है.

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! भोपाल से गुजरने वाली ये ट्रेनें रद्द, घर से निकलने से पहले चेक कर ले अपनी गाड़ी

भोपाल: चोपन-कटनी रेलखंड के सिंगरौली-करैला रोड-चुरकी-महदेइया के बीच नॉन इंटरलॉकिंग के कारण मध्य प्रदेश से गुजरने वाली कई ट्रेने प्रभावित हुई है. इसमें सबसे ज्यादा कटनी से सिंगरौली के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है. अकेले भोपाल से गुजरने वाले 6 ट्रेने रद्द की गई है.

भोपाल से गुजरने वाले गाड़ियां 7 फरवरी से 15 फरवरी के बीच प्रभावित रहेंगी. वहीं कुछ गाड़ियां 28 जनवरी से ही रद्द चल रही है, जो 15 फरवरी तक रद्द रहेंगी. इनमें से ज्यादातर गाड़ियों 6-7 फरवरी के बाद चलने लगी हैं. इसमें गाड़ी संख्या 22167/22168 सिंगरौली-निजामुद्दीन-सिंगरौली एक्सप्रेस  शामिल हैं, जो सिंगरौली से 30 जनवरी और 6 फरवरी को वहीं निजामुद्दीन से 31 जनवरी और 7 फरवरी को रद्द थी.

भोपाल से गुजरने वाली ट्रेनें
- गाड़ी संख्या 22165 भोपाल-सिंगरौली एक्सप्रेस 12 फरवरी
- गाड़ी संख्या 22166 सिंगरौली-भोपाल एक्सप्रेस 15 फरवरी
- गाड़ी संख्या 19413 अहमदाबाद-कोलकाता एक्सप्रेस 9 फरवरी
- गाड़ी संख्या 19414 कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस 12 फरवरी
- गाड़ी संख्या 13025 हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस 7 फरवरी
- गाड़ी संख्या 13026 भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस 9 फरवरी

बढ़ी परेशानी
इनके अलावा कटनी और बरगवां के बीच चलने वाली मुख्य पैसेर ट्रेन गाड़ी संख्या 06623/06624 कटनी-बरगवां-कटनी मेमू ट्रेन 27 जनवरी से 10 फरवरी तक रद्द है. बता दें बरगवां और कटनी के बीच चलने वाली ये गाड़ी इस क्षेत्र के ग्रामीणों के लिए लाइफ लाइन की तरह है. इसके इतने लंबे समय तक रद्द रहने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

WATCH LIVE TV

Trending news