Tur Dal MSP: मध्य प्रदेश के किसानों के लिए खुशखबरी, मोहन कैबिनेट की बैठक में एक फसल के लिए समर्थन मूल्य तय हो गया है, जिससे इस बार किसानों को पिछले साल के मुताबिक 650 रुपए ज्यादा मिलेंगे. किसानों को इस बार ज्यादा पैसा दिया जा रहा है.
Trending Photos
MP Farmers News: मध्य प्रदेश में किसानों के लिए अच्छी खबर आई है, क्योंकि एक तरफ गेहूं खरीदी चालू है तो दूसरी तरफ सोमवार को हुई मोहन कैबिनेट की बैठक में भी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है, जहां मध्य प्रदेश में तुअर दाल का समर्थन मूल्य (MSP) तय कर दिया गया है. इस साल किसानों को पिछली साल की अपेक्षा तुअर दाल पर 650 रुपए का फायदा होगा, किसानों की यह फसल भी पक चुकी है ऐसे में प्रदेश के 43 जिलों में तुअर दाल की खरीदी को लेकर निर्देश भी कलेक्टरों को जारी कर दिए गए हैं. किसानों के लिए तुअर दाल के दाम बढ़ने से फायदा होगा. इस बार भी एमपी में दालों का बंपर उत्पादन होने की उम्मीद है.
7650 रुपए में खरीदी जाएगी तुअर दाल
मोहन सरकार ने इस साल तुअर दाल का समर्थन मूल्य 7650 रुपए तय किया है, जो पिछले साल की तुलना में 650 रुपए ज्यादा है, पिछले साल तुअर दाल 7000 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से सरकार ने खरीदी थी, लेकिन इस साल सरकार 7650 रुपए प्रति क्विंटल के समर्थन मूल्य पर तुअर दाल की खरीदी करेगी. ऐसे में इस बार किसानों को अच्छा फायदा होने की उम्मीद की जा रही है. इस बार भी मध्य प्रदेश में तुअर दाल के बंपर उत्पादन की उम्मीद की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः MP के गेहूं की बाजारों में क्यों रहती है भारी डिमांड, खासियत जान आप भी लगेंगे खाने
मध्य प्रदेश के 43 जिलों में होगी खरीदी
मध्य प्रदेश के 43 जिलों में इस साल तुअर दाल की खरीदी होगी. जिसके के लिए सभी जिलों में कलेक्टरों को दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं, जहां किसानों को खरीदी केंद्रों पर सभी तरह की सुविधाएं मिल सके. केंद्र सरकार की तरफ से भी तुअर दाल की खेती को बढ़ावा देने के लिए किसानों से सौ प्रतिशत खरीद का वादा किया गया है. बता दें कि मध्य प्रदेश में तुअर दाल की खरीदी के लिए 43 जिले रजिस्टर्ड हैं. मोहन सरकार ने इस साल मध्य प्रदेश में 1 लाख 27 हजार मीट्रिक टन तुअर दाल खरीदी का लक्ष्य रखा है. बता दें कि मध्य प्रदेश में दलहन के घरेलू उत्पादन को बढ़ाने के लिए सरकार प्रयास में जुटी है.
बता दें कि मध्य प्रदेश में उत्तम किस्म की तुअर दाल होती है, खासकर नर्मदापुरम संभाग में सबसे बढ़िया क्वालिटी की दाल मिलती है, ऐसे में यहां किसान इसका बंपर उत्पादन करते हैं, जिससे किसानों को हर साल अच्छा मुनाफा भी मिलता है, क्योंकि मध्य प्रदेश की दालों की डिमांड भी अच्छी खासी है.
ये भी पढ़ेंः मोहन कैबिनेट की बैठक में बड़े फैसले, ओलावृष्टि का किसानों को मिलेगा मुआवजा
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!