शराबबंदी को लेकर उमा भारती का बड़ा बयान, मैं पीछे नहीं हटी हूं, मुझ पर सरकार का कोई दवाब नहीं
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1004918

शराबबंदी को लेकर उमा भारती का बड़ा बयान, मैं पीछे नहीं हटी हूं, मुझ पर सरकार का कोई दवाब नहीं

उमा भारती से जब शराबबंदी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि शराबबंदी के मुद्दे से वह पीछे नहीं हटी है. 

उमा भारती, पूर्व मुख्यमंत्री, मध्य प्रदेश

छतरपुरः बीजेपी नेता और एमपी की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती छतरपुर पहुंची. जहां उन्होंने मध्य प्रदेश में शराबबंदी को लेकर एक बड़ा बयान दिया. उमा भारती ने कहा कि वह शराबबंदी के मुद्दे पर बिल्कुल भी पीछे नहीं हटी है. इसके अलावा उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार के काम की तारीफ भी. 

शराबबंदी के लिए जल्द होगा अभियान 
दरअसल, उमा भारती से जब शराबबंदी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ''शराबबंदी के मुद्दे से वह पीछे नहीं हटी है, जनवरी तक शराबबंदी रोकने वाले लोग प्रयास कर रहे है. इसके बाद वह एमपी में शराबबंदी के खिलाफ अभियान चलाएगी. उमा भारती ने कहा कि शराबबंदी सरकार विरोधी अभियान नहीं है बल्कि यह शराब विरोधी अभियान है. फिलहाल वह गंगा सफाई अभियान के काम में जुटी हैं. उसके बाद वह खुद शराबबंदी के अभियान में शामिल होंगी.''

सरकार का कोई दवाब नहीं है 
उमा भारती ने कहा कि ''सार्वजनिक स्थानों पर जहां-जहां शराब की दुकानें बनी हुई है, उसकी सूची बनाई जा रही है. सरकार ही उन दुकानों को हटाएगी. उन्होंने कहा कि शराबबंदी अभियान के लिए उनके ऊपरर सरकार का कोई दवाब नहीं है. क्योंकि मैं मध्य प्रदेश की सरकार में नहीं हूं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के साथ उनके संबंध बहुत सौहार्दपूर्ण है. यह दोनों नेता भी शराबबंदी के खिलाफ है. दोनों नेता मुझ से शराबबंदी के लिए सुझाव मांगते हैं. इसलिए प्रदेश में न केवल शराबबंदी अभियान बल्कि नशाबंदी अभियान भी चलाया जाएगा.''

वहीं उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई घटना पर उमा भारती ने कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार लगातार घटना पर एक्शन ले रही है. लखीमपुर की घटना को लेकर सरकार पर किसी प्रकार कोई दवाब नहीं है. जो भी लोग दोषी है उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. दरअसल, उमा भारती मैहर जा रही है. ऐसे में वह कुछ देर के लिए छतरपुर में रुकी जहां उन्होंने अस्पताल का निरीक्षण भी किया. 

शराबबंदी के खिलाफ मुखर है उमा भारती 
गौरतलब है की मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती शराबबंदी के खिलाफ मुखर बनी हुई है. वह मध्य प्रदेश में लगातार शराबबंदी करने की मांग उठाती रही है. उमा भारती इस मामले में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी बीजेपी शासित राज्यों में शराबबंदी लागू करने की मांग कर चुकी हैं. जबकि वह इस मुद्दे पर लगातार ट्वीट भी करती रही है. उमा भारती का कहना है कि वह जनवरी के बाद मध्य प्रदेश में शराबबंदी को लेकर अभियान चलाएगी. 

ये भी पढ़ेंः रैगांव उपचुनावः 5 नामांकन निरस्त, अब बीजेपी-कांग्रेस मैदान में, सपा भी दिखाएगी दम

WATCH LIVE TV

Trending news