आ गए 5 राज्यों के Exit Poll, जानिए यूपी, उत्तराखंड और गोवा में क्या है BJP का हाल?
Advertisement

आ गए 5 राज्यों के Exit Poll, जानिए यूपी, उत्तराखंड और गोवा में क्या है BJP का हाल?

जिन पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हुए हैं, उनमें से चार राज्यो में फिलहाल बीजेपी की सरकार है. जबकि पंजाब में कांग्रेस की सरकार है.

आ गए 5 राज्यों के Exit Poll, जानिए यूपी, उत्तराखंड और गोवा में क्या है BJP का हाल?

भोपालः उत्तर प्रदेश में सातवें चरण का मतदान समाप्त होने के बाद अब पांच राज्यों के चुनाव नतीजों का सबकों इंतजार है.  किस राज्य में किस दल की सरकार बनेगी, इसको लेकर तमाम सर्वेक्षण एजेंसियों के एग्जिट पोल भी सामने आ चुके हैं, इन एग्जिट पोल के अनुमान के नजरिए से इस बार के नतीजें दिलचस्प हो सकते हैं, बता दें कि जिन पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हुए हैं, उनमें से चार राज्यो में फिलहाल बीजेपी की सरकार है. जबकि पंजाब में कांग्रेस की सरकार है. ऐसे में 10 मार्च को किस राज्य में किस दल की सरकार बनेगी इस लेकर तमाम सर्वे एजेंसियों राय अलग-अलग है. 

उत्तर प्रदेश 
देश के सबसे बड़े सूबे यानी उत्तर प्रदेश का हाल. यहां अलग-अलग एग्जिट पोल में बीजेपी को स्पष्ट बहुमत मिलता दिख रहा है. जी न्यूज डिजाइन बॉक्स्ड और सेपिअंस रिसर्च के एग्जिट पोल में भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिल रहा है. जी न्यूज डिजाइन बॉक्स्ड के मुताबिक उत्तर प्रदेश में बीजेपी को 223-248 सीटें मिल रही हैं जबकि सेपिअंस रिसर्च भाजपा को 212 सीटें मिलने का अनुमान लगा रहा है.

सर्वे एजेंसी बीजेपी+ सपा+ बसपा कांग्रेस अन्य
जी न्यूज DESIGN BOXED 223-248 138-157 05-11 04-09 03-05
इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया 288-326 71-101 03-09 01-03 02-03
चाणक्य 294  105 02 01   01
पी मार्क 240 140 17  04 02

पंजाब 
वहीं पंजाब में जी न्यूज डिजाइन बॉक्स्ड के एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी सरकार बनाती दिख रही है. यहां AAP को 52-61 सीटें मिलती दिख रही हैं. जबकि कांग्रेस को 26-33 और शिअद को 24-32 और बीजेपी को 03-07 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं इंडिया टुडे माय एक्सिस के एग्जिट पोल में AAP को 76-90 सीटें मिलने का अनुमान है.

सर्वे एजेंसी कांग्रेस आप एसएडी+ बीजेपी 
जी न्यूज DESIGN BOXED 26-33 54-61 24-32 03-07
इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया 19-31 76-90  7-11 1-4
चाणक्य 10 100 06 01
एबीपी - सी वोटर्स   22-28 51-61 20-26 07-13
पी-मार्क 23-71 62-70 16-24 01-03
भास्कर  26-32 38-44 30-39 7-10

उत्तराखंड 

सर्वे एजेंसी कांग्रेस बीजेपी अन्य
जी न्यूज DESIGN BOXED 35-40 26-30 01-03
इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया 20-30 36-46 02-05
एबीपी - सी वोटर्स 32-38 26-32 03-07
चाणक्य 24 43 3
पी-मार्क  28-34 35-39 00-03

मणिपुर 

सर्वे एजेंसी कांग्रेस बीजेपी एनपीपी अन्य
जी न्यूज DESIGN BOXED 12-17 32-38 02-04 02-05
इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया 04-08   33-43 04-08  06-15
एबीपी - सी वोटर्स 12-16  23-27   10-14 03-07

गोवा 

सर्वे एजेंसी   कांग्रेस बीजेपी एमजीपी अन्य
जी न्यूज DESIGN BOXED 14-19 13-18 02-05 01-03
इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया 15-20 14-18 02-05 0-04
एबीपी - सी वोटर्स  12-16 13-17      - 0-02
पी मार्क 13-17 13-17     -  04-10

WATCH LIVE TV

Trending news