वाह रे वाह! भाई की मौत का बदला लेने के लिए 101 मंदिरों में चोरी की खाई कसम, 79वें में ही फंस गया शातिर चोर
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2757644

वाह रे वाह! भाई की मौत का बदला लेने के लिए 101 मंदिरों में चोरी की खाई कसम, 79वें में ही फंस गया शातिर चोर

Vidisha News: मध्य प्रदेश के विदिशा में आदिनाथ जैन मंदिर में चोरी की घटना सामने आई है, जहां चोर चांदी और पीतल के छत्र चुरा ले गए. पुलिस ने सागर जिले से नीलेश राजपूत नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया, जिसने 79 जैन मंदिरों में चोरी करने की बात कबूली है. 

 

 MP के विदिशा में अनोखी चोरी
MP के विदिशा में अनोखी चोरी

MP Crime News: मध्य प्रदेश में चोरों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि चोरी की घटनाएं रुकने का नाम ही नहीं ले रही हैं. ताजा मामला विदिशा से सामने आया है, जहां गांधी चौक स्थित आदिनाथ जैन मंदिर में रविवार और सोमवार की दरम्यानी रात चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया. चोर मंदिर से चांदी के 30 और पीतल के 5 छत्र चुरा ले गए. मामले की जांच करते हुए पुलिस ने मंगलवार को सागर जिले के जैसीनगर के पास औरैया गांव से नीलेश राजपूत (40) नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी के बाद जो कहानी सामने आई, उसने सबको चौंका दिया.

पुलिस के मुताबिक, नीलेश ने कबूला कि उसने 101 जैन मंदिरों में चोरी करने की कसम खाई थी. अब तक वह 79 मंदिरों में चोरी कर चुका है और 22 मंदिर अभी बाकी हैं. एसपी रोहित काशवानी ने खुद बासौदा देहात थाने पहुंचकर मामले का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि नीलेश पर जिले में पहले से ही 39 मामले दर्ज हैं, जिनमें से 38 चोरी से जुड़े हैं.

चोर ने खाई थी अनोखी कसम
नीलेश ने पुलिस को बताया कि वह चार भाइयों में से एक है. कुछ साल पहले उसके एक भाई को झूठे आरोप में जैन मंदिर में चोरी के केस में फंसा दिया गया था. इस सदमे से दुखी होकर उसके भाई ने आत्महत्या कर ली थी. उसी दिन नीलेश ने कसम खाई कि वह 101 जैन मंदिरों में चोरी करेगा. तभी से वह सिर्फ जैन मंदिरों को ही अपना निशाना बना रहा था.

दर्शन के बहाने जाता था मंदिर
आपको बता दें कि नीलेश चोरी करने से पहले मंदिर में दर्शन के बहाने जाता था. भगवान की मूर्ति के सामने सिर झुकाता, दानपेटी में सिक्का डालता और अंदाजा लगाता कि वहां कितना माल रखा है. फिर मौका देखकर सामान चुरा लेता था. वह पहले भी त्योंदा, घटेरा, सिरनोटा और उदयपुर जैसे कई गांवों के मंदिरों में चोरी कर चुका है. अब पुलिस यह भी पता कर रही है कि चोरी का माल किस-किस ने खरीदा.

सरपंच भी रह चुका है एक भाई 
एसपी काशवानी ने बताया कि नीलेश के घर की हालत खराब नहीं है. उसके परिवार के पास 40 बीघा खेती की जमीन है और उसका एक भाई गांव का सरपंच भी रह चुका है. इसके बावजूद वह चोरी की राह पर निकल पड़ा और उसने इसे अपनी कसम से जोड़ लिया. पुलिस अब बाकी मंदिरों की जांच कर रही है और चोरी के नेटवर्क को खंगालने में जुटी है.

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Trending news

;