MP के इस जिले में वायरल बुखार का कहर, अब तक 65 बच्चे अस्पताल में हुए भर्ती
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh985020

MP के इस जिले में वायरल बुखार का कहर, अब तक 65 बच्चे अस्पताल में हुए भर्ती

मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में बच्चों में निमोनिया, सर्दी, खांसी, तेज बुखार व ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे हैं. पिछले एक हफ्ते में जिले में वायरल फीवर के मामले तेजी से बढ़े हैं.जिला अस्पताल में 65 बच्चे भर्ती किए गए

अस्पताल में बढ़ रहे मरीज बच्चों की संख्या

मनोज जैन/राजगढ़: जहां देशभर में कोरोना की तीसरी लहर का खतरा मंडरा रहा है, वहीं मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में बच्चों में निमोनिया, सर्दी, खांसी, तेज बुखार व ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे हैं. पिछले एक हफ्ते में जिले में वायरल फीवर के मामले तेजी से बढ़े हैं.बावजूद इसके राजगढ़ जिला अस्पताल में व्यवस्था की कमी देखने को मिल रही है. बीमार बच्चों को देखने कलेक्टर हर्ष दीक्षित अस्पताल पहुंचे, साथ ही उन्होंने अस्पताल में व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया.

जिला अस्पताल में 65 बच्चे भर्ती किए गए, जिनमें से आठ बच्चों को सांस लेने में दिक्कत थी, जिसके कारण उन्हें ऑक्सीजन लगाई गई. जबकि सात बच्चों को अब तक अन्य अस्पतालों में रेफर किया गया.

ये भी पढ़ें-लापरवाह कर्मचारियों पर लगेगी रासुका! बाढ़ पीड़ितों को मदद ना मिलने पर कलेक्टर ने दी चेतावनी

जिला अस्पताल के शिशुरोग विशेषज्ञ डॉ. आर एस माथुर के मुताबिक इन आठ दस दिनों में 50 से 60 बच्चों में सांस की दिक्कत देखी गई, जिन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया. कुछ बच्चों को दस घंटे तो कुछ को तीन दिनों तक ऑक्सीजन लगानी पड़ी. अस्पताल में अभी भी एक बच्चा ऐसा भर्ती है जिसे लगातार ऑक्सीजन पर ही रखना पड़ रहा है. उसके परिजनों की आर्थिक हालत भी ऐसी है कि उसे किसी निजी अस्पताल में रेफर नहीं किया जा सकता.

हालांकि अब तक किसी बच्चे की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव नहीं आई है. जिला चिकित्सा अधिकारी के मुताबिक 20-25 सितंबर तक बच्चों के आई सी यू का काम पूरा होकर हेंड ओवर होने की संभावना है. लेकिन आई सी यू के लिए बच्चों के डॉक्टर की कमी रह सकती है, जिससे और भी समस्या पैदा हो सकती है. इसके लिए भी तैयारी की जा रही है. 

Watch LIVE TV-

Trending news