Amarjeet Jaikar sonu sood: सोशल मीडिया पर बहुत सारे वीडियो वायरल होते हैं, जो लोगों का ध्यान खींच लेते है. अब कच्चा बादाम गाना हो या फिर रानू मंडल के गाने वाले वीडियो. ये इतनी तेजी से लोकप्रिय हुए कि उन्हें रातों रात इंटरनेट सेंसेशन बना दिया गया. अब एक बिहारी लड़के (Amarjeet Jaikar song) के गाने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसकी आवाज पर बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद समेत हर कोई फिदा है. सोनू सूद ने युवक के वीडियो पर रिएक्ट किया और उसे बड़ा ऑफर दे डाला.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अमरजीत की आवाज पर फिदा सोनू सूद 
दरअसल इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक युवक जिसका नाम अमरजीत जयकर है, वो गाना गाता हुआ दिखाई दे रहा है. लोगों को उसकी आवाज काफी पसंद आ रही है. लड़के की आवाज इतनी अच्छी है कि सोनू सूद (sonu sood amarjeet) भी खुद को रोक नहीं पाएं और उसे बड़ा ऑफर डे डाला. सोनू सूद ने वीडियो पर रिएक्ट करते हुए भी लिखा कि एक बिहारी सौ पर भारी.



अमरजीत को बुलाया मु्ंबई
बता दें कि अमरजीत के वीडियो इतने वायरल हुए कि अब उसकी किस्मत चमक उठी है. दरअसल सोनू सूद ने उन्हें मुंबई बुलाला है. एक्टर ने उन्हें आने वाली फिल्म फतेह में गाने का ऑफर दिया है.  इसे लेकर अमरजीत ने सोनू सूद को धन्यवाद का ट्वीट भी किया है.



कौन हैं अमरजीत ?
दरअसल अमरजीत बिहार के समस्तीपुर जिले के पटोरी क्षेत्र के भौआ गांव का रहने वाला साधारण युवक है. वो अक्सर अपने गाते हुए वाीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करता है. इस बार उनका वीडियो इतना वायरल हुआ है कि उन्हें कई ऑफर मिलने लगे है.