180KM प्रति घन्टे की रफ्तार से दौड़ती कार में गडकरी ने क्यों लगायी चाय पीने की शर्त ? जानिए
Advertisement

180KM प्रति घन्टे की रफ्तार से दौड़ती कार में गडकरी ने क्यों लगायी चाय पीने की शर्त ? जानिए

जी मीडिया के कार्यक्रम Building New India MP में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कई सवालों के जवाब इतने मजेदार दिए. 

180KM प्रति घन्टे की रफ्तार से दौड़ती कार में गडकरी ने क्यों लगायी चाय पीने की शर्त ? जानिए

ZEE Building New India MP: जी मीडिया के कार्यक्रम Building New India MP में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कई सवालों के जवाब इतने मजेदार दिए. ऐसे ही एक सवाल के जवाब में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने हाइवे पर तेज रफ्तार कार में चाय पीने के किस्से को शेयर किया...

Building New India MP: केंद्रीय मंत्री गडकरी ने दी ये बड़ी खुशखबरी, अब पेट्रोल नहीं इन चीजों से चलेंगे वाहन, मिलेगा ये फायदा

दरअसल उनसे सवाल किया गया था कि अच्छा काम नहीं करने वाले आपसे डरते भी होंगे. आप हाइवे पर गाड़ी की स्पीड बढ़ाकर चाय का प्याला भी रख देते हैं और कहते हैं कि गिरना नहीं चाहिए. इसके जवाब में गडकरी ने कहा कि एक कॉन्ट्रैक्टर ने कुछ निर्माण किया था जो मुझे पसंद नहीं आया तो मैंने उसे तुड़वा दिया था. इसलिए अब लोग समझते हैं कि कैसा काम होना चाहिए. महिला शौचालयों में फीडिंग रूम बनाए गए हैं. लोगों को सुविधा देनी चाहिए फिर भले उनसे कुछ पैसा ले लिया जाए लेकिन साफ-सफाई रहनी चाहिए. 

गडकरी ने आगे कहा कि मैं मुंबई पुणे हाइवे का सेक्शन चेक करने गया था. मैंने उस सेक्शन की टेस्टिंग के समय एचसीसी कंपनी के लोगों से कहा कि मैं 120-130 की स्पीड पर कार में थरमस से चाय निकालकर पीऊंगा और अगर चाय गिरी तो छोड़ूंगा नहीं. इससे सब टेंशन में आ गए लेकिन मैंने चाय पी और चाय नहीं गिरी तो मुझे खुशी हुई की काम अच्छा हुआ है. अभी दिल्ली मुंबई हाइवे की टेस्टिंग के दौरान भी मैंने ड्राइवर को कहा कि स्पीड बढ़ाओ. 180 की स्पीड पर भी कोई दिक्कत नहीं हुई. तो मतलब काम बढ़िया किया है.

नए नए आइडिया आपको कैसे आते हैं?
जब उनसे दूसरा सवाल किया गया कि नए नए आइडिया आपको कैसे आते हैं? तो उन्होंने कहा कि मैं आज भी मुंबई जाता हूं तो रात को सिक्योरिटी छोड़कर पानी पूरी खाने जाता हूं. आम लोगों के बीच जाता हूं तो उनकी समस्याएं पता चलती हैं और उससे ही आइडिया आते हैं.

ZEE Building New India MP: मीडिया से गडकरी की शिकायत सुनने के बाद क्यों हंसने लगे लोग ?

180 की स्पीड से दौड़ाई थी गाड़ी 
दरअसल कुछ दिन पहले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी रतलाम जिले के जावरा पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने तैयार हो रहे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर स्पीड ट्रायल भी लिया था. उनका स्टाफ कार चला रहा था और बगल की सीट पर केंद्रीय मंत्री बैठे थे. गडकरी ने कहा- अब स्पीड बढ़ाओ...

WATCH LIVE TV

Trending news