World Most Polluted Capital: ये हैं दुनिया की टॉप 10 प्रदूषित राजधानी, दिल्ली की स्थिति चौंका देगी!
topStories1rajasthan1445225

World Most Polluted Capital: ये हैं दुनिया की टॉप 10 प्रदूषित राजधानी, दिल्ली की स्थिति चौंका देगी!

सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) ने हाल ही में देश के सबसे प्रदूषित शहरों की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट के मुताबिक बिहार का मोतिहारी देश का सबसे प्रदूषित शहर चुना गया है.

World Most Polluted Capital: ये हैं दुनिया की टॉप 10 प्रदूषित राजधानी, दिल्ली की स्थिति चौंका देगी!

Most Polluted Capital: देश  में प्रदूषण एक गंभीर समस्या है. खासकर राजधानी दिल्ली की हवा दमघोटूं हो चुकी है और एयर क्वालिटी खतरनाक स्तर तक खराब है. ऐसे में एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसे देखकर हम भारतीय बिल्कुल भी खुश नहीं होंगे. दरअसल सोशल मीडिया पर वर्ल्ड ऑफ स्टेटिक्स नामक हैंडल से एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें साल 2021 में दुनिया की सबसे ज्यादा प्रदूषित राजधानी की लिस्ट जारी की गई है. बता दें कि इस लिस्ट में दिल्ली टॉप पर है. 

बता दें कि वर्ल्ड ऑफ स्टेटिक्स ने 16 नवंबर 2022 को यह लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट का टाइटल “Most Polluted Capital Cities 2021” दिया गया है.

दुनिया की 10 सबसे प्रदूषित राजधानी 
1. दिल्ली (भारत)
2. ढाका (बांग्लादेश)
3. नजामिना (चाड)
4. दुशांबे (ताजिकिस्तान)
5. मस्कट (ओमान)
6. काठमांडू (नेपाल)
7. मनामा (बहरीन)
8. बगदाद (इराक)
9. बिश्केक (किर्गिस्तान)
10. ताशकंद (उज्बेकिस्तान)

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान लागू कर दिया गया है. जिसके तहत दिल्ली-एनसीआर के इलाके में प्राइवेट कंस्ट्रक्शन, मकान आदि ध्वस्त करने की गतिविधियों पर बैन लगा दिया गया था. 

देश के सबसे प्रदूषित शहर
सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) ने हाल ही में देश के सबसे प्रदूषित शहरों की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट के मुताबिक बिहार का मोतिहारी देश का सबसे प्रदूषित शहर चुना गया है. मोतिहारी का एयर क्वालिटी इंडेक्स (413) मापा गया है, जो बेहद खराब है. इसके बाद बिहार का ही पूर्णिया, बेतिया, सीवान, अररिया, कटिहार, सहरसा, समस्तीपुर, दरभंगा, बक्सर, हिरास, फतेहाबाद, दिल्ली और सिंगरौली का नाम आता है. 

बता दें कि प्रदूषण को देखते हुए वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) ने बच्चों और बुजुर्गों की सेहत को नुकसान पहुंचने की एडवाइजरी जारी की है. बच्चों, बुजुर्गों के साथ ही गर्भवती महिलाओं को भी प्रदूषण के चलते परेशानी हो सकती है. 

Trending news