World Tallest And Shortest Women Meet in London Video: सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई ऐसा वीडियो वायरल होता रहता है, जिसे लोग खूब पसंद करते हैं. इन वीडियो को सोशल मीडिया यूजर्स बार-बार देखना पसंद करते हैं. ऐसा ही एक मजेदार वीडियो गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड ने शेयर किया है. जो इस समय सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल, लंदन में दुनिया की सबसे छोटी और लंबी महिला की मुलाकात हुई है. दुनिया की सबसे लंबी महिला रुमेसा गेल्गी और सबसे छोटी महिला ज्योति अमागे की मुलाकात लंदन में हुई है. इस दौरान दुनिया की सबसे छोटी और लंबी महिला एक दूसरे से चाय पर मिली. दोनों महिलाओं के कद देखकर लोग हैरान हो रहे हैं. सोशल मीडिया यूजर्स ऐसा कमेंट कर रहे हैं कि ऐसा लग रहा है मानो आसमान और जमीन का मिलन हो रहा हो. दोनों की मुलाकात का ये वीडियो खुद गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है.


जानकारी के मुताबिक, 27 साल की रुमेसा गेल्गी तुर्की की रहने वाली हैं, जो पेशे से वेब डेवलपर हैं. इनकी लंबाई 7 फीट 1 इंच है. वहीं, ज्योति आमगे भारतीय आर्टिस्ट हैं जिनकी लंबाई 2 फीट 1 इंच है. दोनों की मुलाकात को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड ने अपने कैमरे में कैद कर सोशल मीडिया पर शेयर किया है. यही नहीं गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की तरफ से उन्हें पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया है.
 
देखिए दोनों महिलाओं की मुलाकात का ये क्यूज वीडियो...



सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो बहुत ही प्यारा है. जिसमें दुनिया की सबसे बड़ी और छोटी महिलाएं एक साथ बैठकर चाय पर चर्चा करती हुई नजर आ रहीं हैं. दोनों महिलाओं का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस पर सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.


यूजर्स कर रहे कमेंट
हजारों यूजर्स ने इस वीडियो पर कमेंट भी किया है. एक यूजर ने लिखा है- दोनों ही बेहद खूबसूरत महिलाएं हैं. एक और यूजर ने लिखा है- ज्योति के चेहरे पर हमेशा मुस्कान रहती है, उसकी ये आदत बहुत ही अच्छी है. एक और यूजर ने लिखा है- ऐसा लग रहा है मानों आसमान और जमीन का मिलन. एक शख्स ने तो लिखा है- प्रकृति बहुत ही अद्भुत है. दोनों को साथ में देखकर ऐसा लग रहा है कि वाकई बाहरी सुंदरता नहीं आत्मा और दिल सुंदर होना चाहिए.