मध्य प्रदेश में उपचुनावों को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. कृषि मंत्री के बयान पर बवाल मचा है और स्कूली शिक्षा विभाग और प्रदेश में सरकारी एजेंसियों के बीच वर्चस्व की लड़ाई बच्चों की ऑनलाइन क्लास रद्द कर दी गई हैं. पढ़िए दोपहर 12 बजे तक की 5 बड़ी खबरें...
Trending Photos
1. 12 पॉइंट में जानिए क्या थी कमलनाथ सरकार की किसान कर्जमाफी योजना?, जिस पर घिरी बीजेपी
भोपाल: वर्ष 2018 में कांग्रेस की तरफ से लिए गए कर्ज माफी के फैसले को चुनाव का टर्निंग पॉइंट माना गया था. इसलिए मुख्यमंत्री बनते ही कमलनाथ ने किसानों का कर्ज माफ किया था. मध्य प्रदेश में 15 सालों बाद कांग्रेस की वापसी का सबसे बड़ा कारण भी किसान कर्ज माफी योजना थी.
2. मध्य प्रदेश की इस आत्मनिर्भर दंपति के मुरीद हुए पीएम मोदी, 12 को करेंगे बातचीत
बैतूल: उड़दन गांव की एक दंपति को पीएम आवास योजना के तहत घर बनाने के लिए डेढ़ लाख रुपए मिले थे. घर बड़ा बन सके और मजदूरी का पैसा बचाया जा सके, इसलिए उन्होंने 49 दिनों में खुद ही दो मंजिला घर बना दिया. इसमें उन्होंने कोई मजदूर नहीं लगाया था.
3. उपचुनावों से पहले कर्जमाफी पर 'सरकार' का 'कबूलनामा', कांग्रेस ने दिया धन्यवाद
भोपाल: कृषि मंत्री कमल पटेल ने कल मीडिया से चर्चा में कर्जमाफी को कबूल कर लिया था. उन्होंने कहा था कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ प्रदेश की जनता के दुख पर कमल नाथ जी घड़ियाली आंसू बहाते हैं. उन्होंने किसानों की कर्ज माफी के नाम पर फर्जी प्रमाण पत्र दिए हैं.
4. आज से शुरू होने वाली 9वीं से 12वीं तक की ऑनलाइन क्लासेस रद्द, जानें वजह
भोपाल: मध्य प्रदेश शिक्षा मंडल ने सोमवार से कक्षा 9वीं से 12वीं तक ऑनलाइन शिक्षा सत्र शुरू करने का फैसला किया था. इसे रद्द कर दिया गया है. वजह स्कूली शिक्षा विभाग और प्रदेश में सरकारी एजेंसियों के बीच वर्चस्व की लड़ाई के चलते लिया गया है.
5. रतलाम: रेप के बाद नाबालिग की हत्या, खेत में मिला शव, 3 गिरफ्तार
शनिवार देर शाम एक नाबालिग अपने घर से किराना का सामान लेने गई थी. काफी देर बाद जब वह नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी खोज शुरू कर दी.
WATCH LIVE TV