भोपाल: MPPSC State Service 2020: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) द्वारा वर्ष 2020 राज्य सेवा परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन आज दोपहर 12 बजे से किए जाएंगे. ऑनलाइन विंडो ओपन होने के साथ इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट mppsc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन का पूरा स्टेप्स दिया जाएगा. ऑनलाइन आवेदन 10 फरवरी 2021 तक किए जाएंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

NIOS 10वीं और 12वीं प्रैक्टिकल एग्जाम एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड @nios.ac.in


राज्य सेवा परीक्षा 2020 के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर पूरी जानकारी पढ़ लें, ताकि फॉर्म भरने में किसी प्रकार की गलत न हो, क्योंकि आयोग द्वारा किसी भी अभ्यर्थी का गलत फॉर्म एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा. 


नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें- 


235 पदों पर होंगी नियुक्तियां
मध्य प्रदेश राज्य सेवा परीक्षा 2020 की अधिसूचना के मुताबिक भर्ती के जरिए कुल 235 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. ये रिक्तियां द्वीतीय श्रेणी में राजपत्रित और तृतीय श्रेणी कार्यपालिक से सम्बन्धित हैं. इनमें से द्वीतीय श्रेणी में सबसे अधिक 40 रिक्तियां स्कूल शिक्षा विभाग में सहायक संचालक की हैं, जबकि सामान्य प्रशासन विभाग में राज्य प्रशासनिक सेवा उप-जिलाध्यक्ष की दूसरी सबसे अधिक रिक्तियां 27 घोषित की गयी हैं. ठीक इसी तरह तृतीय श्रेणी कार्यपालिक में सबसे अधिक 88 रिक्तियां हैं. वहीं, राजस्व विभाग में नायब तहसीलदार के 38 पदों पर नियुक्तियां होंगी. 



ऐसे करें आवेदन
1- सबसे पहले आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
2- आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई लिंक पर क्लिक करें.
3- अपना पर्सनल डिटेल्स इंटर कर सबमिट करें.
4- फॉर्म की फीस जमा करें और एक प्रति अपने पास रख लें.


आवेदन शुल्क
आवेदन के लिए एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी अभ्यर्थियों को 250 रुपए, जबकि अनारक्षित और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को 500 रुपए फीस देनी होगी.


अगर आपके शरीर पर है इस जगह तिल, तो जानिए क्या है इसका मतलब


सिर्फ चाय के सहारे 33 वर्षों से जिंदा है ये महिला, लोगों ने नाम रखा ''चाय वाली चाची", जानिए वजह​


WATCH LIVE TV-