दिग्विजय ने राम मंदिर भूमि पूजन के मुहूर्त पर उठाए सवाल, नरोत्तम मिश्रा ने दी कंसल्टेंसी खोलने की सलाह
Advertisement

दिग्विजय ने राम मंदिर भूमि पूजन के मुहूर्त पर उठाए सवाल, नरोत्तम मिश्रा ने दी कंसल्टेंसी खोलने की सलाह

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दिग्विजय पर हमला करते हुए कहा कि भगवान भी ऐसे लोगों को माफ नहीं करते हैं. वह जिस तरह की तुलना कर रहे हैं, वह तरीका ठीक नहीं है. दिग्विजय सिंह को सलाह देते हुए उन्होंने कहा कि दिग्विजय फ्री की कंसल्टेंसी खोल लें और सबको सुबह से शाम तक सलाह दिया करें.

सांकेतिक तस्वीर.

भोपाल: मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने राम मंदिर भूमि पूजन के मुहूर्त को लेकर दिए गए  दिग्विजय सिंह के बयान पर पलटवार किया है. गृह मंत्री ने कहा कि पूर्व सीएम कमलनाथ सुंदरकांड करवा रहे हैं, जबकि दिग्विजय लंकाकांड करवाने में व्यस्त हैं. इतिहास गवाह है, जब-जब कोई धार्मिक काम यज्ञ, हवन होते थें, तब-तब आसुरी शक्तियां विघ्न डालती थीं. ठीक उसी तरह की राजनीति आज कांग्रेस कर रही है.

शिलान्यास को लेकर भगवान राम के ननिहाल में शुरू होई पोस्टर पॉलिटिक्स

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दिग्विजय पर हमला करते हुए कहा कि भगवान भी ऐसे लोगों को माफ नहीं करते हैं. वह जिस तरह की तुलना कर रहे हैं, वह तरीका ठीक नहीं है. दिग्विजय सिंह को सलाह देते हुए उन्होंने कहा कि दिग्विजय फ्री की कंसल्टेंसी खोल लें और सबको सुबह से शाम तक सलाह दिया करें.

इस दौरान उन्होंने दिग्विजय से ज्योतिष ज्ञान को लेकर भी सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि दिग्विजय को अब ट्विटर चिड़िया ही उड़ा सकती है, बाकी तो उनकी उम्र हो गई है. गृह मंत्री ने कहा कि दिग्विजय कब से ज्योतिषाचार्य हो गए हैं. पहले वे यह तो बता दें कि वह अब तक कितने मुहूर्त निकाल चुके हैं. हम उनसे शास्त्रार्थ करवा दें.

भूमिपूजन तक सरयू के तट पर रहेंगी उमा भारती, PM मोदी के जाने के बाद करेंगी रामलला के दर्शन 

नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि दिग्विजय सिंह बीमारी को राजनीति के अंदर न लाएं, मैं उसको अच्छा नहीं मानता. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के भी कई नेता कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं. लेकिन मैं कांग्रेस के नेताओं का ट्वीटर पर नाम जारी कर ट्विटर वॉर नहीं करना चाहता.

MP: बरकतउल्ला विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए आवेदन शुरू, PG में होगा प्रोविजनल एडमिशन

आपको बता दें कि राम मंदिर भूमि पूजन का शिलान्यास 5 अगस्त को पीएम मोदी करेंगे. इसको लेकर दिग्विजय सिंह लगातार शिलान्यास के मुहूर्त पर सवाल उठा रहे हैं. दिग्विजिय ने ट्वीट किया, ''अयोध्या में भगवान राम मंदिर निर्माण के शिलान्यास के अशुभ मुहूर्त में कराये जाने पर हमारे हिंदू (सनातन) धर्म के द्वारका व जोशीमठ के सबसे वरिष्ठ शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद जी महाराज का संदेश व शास्त्रों के आधार पर प्रमाणित तथ्यों पर वक्तव्य अवश्य देखें.''

Trending news