भोपाल: मध्य प्रदेश में सियासी जंग जारी है. इन सब के बीच स्वास्थ्य एवं गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने एक बार फिर कांग्रेस पर हमला बोला है. उन्होंने भाजपा सरकार को किसानों की सरकार बताते हुए पूर्व की कांग्रेस सरकार की नाकामयाबी गिनवाई हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डॉ. नरोत्तम मिश्रा का कहना है कि सरकार ने किसानों की 1 करोड़ 16 लाख से ज्यादा की गेंहू खरीदी है.जो पिछले साल की तुलना में दोगुना है. कांग्रेस भ्रम फैलाने की कोशिश कर रही थी, कि बैंक पैसा काट रहे है, जबकि सरकार ने किसानों के लिए बैंकों के माध्यम से 0% ब्याज पर लोन दोबारा शुरू किया है. उनका कहना है कि ये सरकार वो सरकार है जो तत्काल 0%ब्याज पर पैसा दे रही है. बैंक पैसा ले न ले पर किसानों को पैसा मिलेगा.


ये भी पढ़ें-प्रदेश की तीन सीटों पर होने वाले राज्यसभा चुनाव की सुगबुगाहट तेज


नरोत्तम मिश्रा ने उप चुनाव में कांग्रेस की जीत के लिए कांग्रेस के पूर्व मंत्रियों पर भी निशाना साधा है. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि काठ ही हांडी बार-बार नहीं चढ़ती, एक बार चढ़ गई. कांग्रेस ने कहा था कि दस दिन में किसान का कर्ज दो लाख रुपये माफ करेंगे, लेकिन नहीं किया. 


गृह मंत्री ने कहा कि किसान और आम जनता कांग्रेस के झूठे दावों को समझ गई है. साथ ही उन्होंने कहा कि सिर्फ वो ही नहीं बल्कि कांग्रेस के नेता भी ये समझ गए हैं. इनके पास फेस ही नहीं है. ये क्या उप चुनाव जीतेंगे.


एमपी सरकार ने बजट की तैयारी शुरू करने को लेकर नरोत्तम मिश्रा ने कहा,'कोरोना संकट काल के कारण अर्थव्यवस्था पर असर हुआ है. जिसको लेकर बजट की तैयारी की जा रही है.'


पूर्व सीएम कमलनाथ के मैनेजमेंट गुरू कहे जाने पर नरोत्तम मिश्रा ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा, 'इनका मैनेजमेंट कैसा रहा यह सबने देखा है. उनके मैनेजमेंट के चलते कई राजा आज समाधि में हैं.'


Watch LIVE TV-